अनूपगढ़ जिला रद्द करने पर विधायक शिमला नायक ने जमकर साधा BJP पर निशाना,कल से बाजार रहेंगे बंद
Rajasthan News: अनूपगढ़ जिला रद्द करने पर विधायक शिमला नायक ने जमकर BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अनूपगढ़ जिले को रद्द कर दिया गया है मगर फिर भी भाजपा के स्थानीय नेताओं के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा अनूपगढ़ जिले को रद्द किए जाने से अनूपगढ़ जिले के लोगों में काफी आक्रोश है. सोमवार को जिले की विभिन्न मंडियों के लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने सभा का आयोजन किया.
सभा के दौरान अनूपगढ़ जिला बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया. इस समिति का सुरेश बिश्नोई को अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी ने निर्णय लिया है कि मंगलवार से बाजार को अनिश्चितकालीन बंद किया जाएगा और कलेक्ट्रेट के सामने मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.
वही विधायक शिमला नायक ने स्थानीय BJP के नेताओं पर निशाना साधते कहा कि राजस्थान सरकार के द्वारा अनूपगढ़ जिले को रद्द कर दिया गया है मगर फिर भी भाजपा के स्थानीय नेताओं के द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
सभा के बाद संघर्ष समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ADM अशोक सांगवा को राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर अनूपगढ़ को पुनः जिला बनाने बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा.
राजस्थान सरकार के द्वारा जिन जिलों को रद्द किया गया है उनकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है. सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के बाद अनूपढ़ जिला कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों के द्वारा सामान को समेटना शुरू कर दिया गया है.
12 बजे सभा की हुई शुरुआत
जिला रद्द किए जाने पर मंगलवार दोपहर 12 बजे अनूपगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सामने सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में विधायक शिमला नायक सहित 365 हैड, रावला, घडसाना, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, रामसिंहपुर के लोग शामिल हुए.
सभा में वक्ताओं के द्वारा भाजपा सरकार के साथ-साथ स्थानीय भाजपा नेताओं की भी कड़े शब्दों में निंदा की गई. वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा जिला रद्द करने के बाद कोई भी बयान नहीं दिया गया और ना ही स्थानीय नेता जनता के बीच में आए हैं.
विधायक शिमला नायक ने कहा कि अनूपगढ़ जिले का अंतिम छोर श्रीगंगानगर जिला हेडक्वार्टर से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर है, मगर फिर भी राजस्थान सरकार ने द्वेषतापूर्ण अनूपगढ़ जिले को रद्द किया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अनूपगढ़ की जनता के साथ धोखा किया है. भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. किसान नेता सुनील गोदारा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने आमजन के भावना के साथ खिलवाड़ किया है. अनूपगढ़ जिला बनने से यहां किसानों , व्यापारियों, छात्र, युवा, तथा आमजन को काफी फायदा था और अब जिला रद्द करने से अनूपगढ़ जिले के लोग 10 वर्षों के लिए पिछड़ जाएंगे. इसके अलावा अन्य मंडियों से आए वक्ताओं ने राजस्थान सरकार के इस निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा की है.
कलेक्ट्रेट का किया घेराव
सभा के बाद लगभग ढाई बजे जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में सभा में पहुंचे लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. घेराव के दौरान अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने बताया कि अनूपगढ़ जिला बनने के लिए सभी मापदंड पूरे करता है, मगर फिर भी राजस्थान सरकार ने जिले को रद्द कर जिले की जनता के साथ अन्याय किया है.
यह रहे मौजूद
आज मौके पर विधायक शिमला नायक, सुरेश बिश्नोई, किसान नेता सत्यप्रकाश सिहाग, सुनील गोदारा, राजू जाट, वीरदीप सिंह, भजन लाल कामरा, नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल, वीरदीप सिंह, दिनेश सेतिया, जलन्धर सिंह तूर, पार्षद सुखविंद्र सिंह मक्कड़, बिट्टू मिढ़ा, बुलचन्द चुघ सुमित सुथार, अमित सरना, कुलदीप गिल, एलसी डाबला, जसवंत सिंह चन्दी, हरिराम मेघवाल, सुमन ज्याणी, रणवीर सेंखो, राजू जाट, पार्षद राजू चलाना सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.