Raisingh Nagar: श्रीविजयनगर सब्जी मंडी के पास पहले से निर्धारित कार्यक्रम अरूटजी महाराज चौक पर सुखमणी साहब पाठ और लंगर वितरण किया गया. कार्यक्रम में कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों से लोग पहुंचे. चौक पर सुखमणि साहब पाठ के बाद लंगर वितरण किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनसनीखेज: लेबर कॉलोनी से तीन सगे भाई हुए लापता, सब्जी बेचकर पेट पालता था पिता


सब्जी मंडी के निकट पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अरूटजी महाराज चौक पर सुखमणी साहब पाठ और लंगर वितरण किया गया. कार्यक्रम में कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों से गणमान्य लोग पहुंचे. चौक पर सुखमणि साहब पाठ के बाद लंगर वितरण किया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों ने नवनिर्मित अरूट जी महाराज चौक पर स्थापित अरूट जी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमनभेट किए.


Salaar First look out: सालार फिल्म में पृथ्वीराज का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही वायरल, फैंस को याद आए रॉकी भाई


कार्यक्रम में विधायक बलवीर सिंह लूथरा, पालिका अध्यक्ष राजेंद्र कुमार लेघा, पं. स प्रधान वीरपाल कौर, पूर्व विधायक सोनादेवी बावरी, माकपा नेता श्योपत मेघवाल, वीरेंद्र राजपाल अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजेंद्र लेघा, पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोख सिंह कामरा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हरि सिंह कामरा, मुरारी लाल छाबड़ा, मेहर चंद नागपाल, पार्षद जयवीर सिंह मलिक, महेंद्र चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने रिबन काटकर उद्घाटन किया.


Churu: दीपावली पर शहर के चूरू चैपाटी के आस-पास लगेगा सस्ता बाजार- सभापति पायल सैनी


मंच संचालन कमल मिड्ढा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमल मिड्ढा ने कहा कि अरोड़ा समाज की ओर से श्री विजयनगर की एकजुटता और सर्व समाज की एकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के लिए सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया. वह संपूर्ण कस्बे के लोगों और बाहर से आए लोगों के लिए लंगर प्रसाद बनाया गया था. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों का सिरोपा भेंट कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अरोड़ा समाज कार्यक्रम प्रबंधन समिति के राजेश मिड्ढा, विकास मिड्ढा, मनोज रुखाया, प्रदीप मिड्ढा, इंद्र मिड्ढा, राजेश बतरा, दीपक चुघ, नरेंद्र धूडिया, गुरमुखदास चुघ, नगरपालिका उपाध्यक्ष ममता मिड्ढा, पार्षद सुरुचि चुघ, पार्षद रचना धूडिया, पार्षद प्रेमदास चुघ, आसू चुघ, सहित आदि ने सेवाएं दी.


Reporter- Kuldeep Goyal