Rajasthan News: श्रीगंगानगर में कानून का इकबाल अब खत्म होता जा रहा है. सरेआम श्रीगंगानगर में कत्ल पर कत्ल हो रहें हैं, जिले में लगातार हिस्ट्रीशीटर निशाने पर हैं. श्री गंगानगर में बढ़ रही लगातार गैंगवार की घटनाओं से लोग अब दहशत में हैं. बता दें कि 9 दिन में दो हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ हमला हो गया. हमले के बाद दोनों हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पहला हिस्ट्रीशीटर लक्की पहलवान पर 11 दिसंबर को हथौड़ों और लोहे की रॉड से आधा दर्जन लोगों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिसके बाद 14 दिसंबर शनिवार सुबह हिस्ट्रीशीटर लक्की पहलवान ने लुधियाना के अस्पताल में दम तोड़ दिया था. 



वहीं, दूसरा अटैक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा पर हो गया. 18 दिसंबर की देर रात को "राणा बाबा" माफिया के नाम से चला रहे ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा अपने दोस्त की पीजी छोड़कर आ रहा था, उस दौरान आधा दर्जन के करीब दूसरी गैंग के लोगों ने कुलजीत राणा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. कुलजीत राणा के लोहे के रोड़, डंडे, तलवार से हाथ पैर तोड़े. इतना ही नहीं कुलजीत राणा की बर्बर से पिटाई के दौरान एक बदमाश ने कुलजीत राणा के मुंह पर पेशाब भी किया, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसकी आज बीकानेर अस्पताल में मौत हो गई. 



बता दें कि दोनों ही मामलों में दोनों ही हिस्ट्रीशीटरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ऐसे में 9 दिन में आपसी लड़ाई को लेकर गैंगवार में दो हिस्ट्रीशीटर मारे गए है. श्री गंगानगर पुलिस ने दोनों घटनाओं को लेकर जांच शुरू कर दी है. हिस्ट्रीशीटर लक्की पहलवान हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को राउण्ड अप किया है. पुलिस हिस्ट्रीशीटर में हो रहे गैंगवार को लेकर जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिर हिस्ट्रीशीटरों को निशाने पर क्यों रखा जा रहा है? वजह जानना अब श्रीगंगानगर पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. इस पूरे घटनाक्रम पर श्रीगंगानगर एसपी ने कहा कि हमलावरों की धर-पकड़ के लिए कई टीम गठित कर दी गई है, पुलिस की टीमों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए दबिश भी दी है. इतना ही नहीं, एसपी गौरव यादव खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 



रिपोर्टर-आशीष माहेश्वरी


ये भी पढ़ें- रिश्ते हुए शर्मसार! इस मामूली सी बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को घोंपा चाकू 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!