Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर के 8 RB‌ गांव के एक घर में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब करीब एक दर्जन लोग दिनदहाड़े हत्यारों से लैस हो घर में घुसकर फायरिंग कर तोड़-फोड़ शुरू कर दी,घर में मौजूद महिलाओं पर लाठियां बरसाईं,जिसकी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,बता दें कि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त घर के सभी आदमी खेत में काम काज के लिए गए हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में घर में इकबाल कौर अपनी मां और भाभी और भतीजे के साथ घर में थी,इकबाल कौर पर बदमाशों ने लाठियां बरसाई दी,पीड़ित इकबाल कौर थाने में जाकर 5 नामजद और 4-5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया.


पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में पीड़ित इकबाल कौर ने बताया 6 महीने पूर्व 45 आरबी निवासी बलजीत सिंह उर्फ काकू ने मेरे भाई पर्वत सिंह से दो घोड़ियां लेकर पंजाब में उस घोड़ियां को 30 लाख रुपए में बेची थी, 30 लाख रुपए का हिसाब करने के लिए मेरी मां ने बलजीत सिंह को फोन किया. तो,बलजीत सिंह अपने साथियों के साथ कार जीप में सवार होकर हाथों में 315 बोर बंदूक,पिस्तौल,12 बोर बंदूक,लाठियां और गंडासियों के साथ घर में घुस आए और आते ही घर में गोलियां चला दी,बलजीत सिंह 315 बोर बंदूक से मुझ पर फायर किया,


जान बचाने के लिए मै‌ नीचे गिर गई,गोली के वार से मै बाल बाल बची, 14 वर्षीय भजीते की कनपटी पर पिस्तौल रखा,मारने की नियति से मेरी लाठियां बेरहमी से पिटाई की, ग़लत नियत से मेरे कपड़े फाड़े,घर में खड़े ट्रेक्टर में तोड़-फोड़ की,घर से 20 हजार की नगदी लूटी,बलजीत सिंह ने मेरे भाई पर्वत सिंह और उसके 14 वर्षीय बेटे को जान से मारने की धमकी दी.


बता दें कि इस घटना के बाद परिवार डरा और सहमा हुआ है,परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.गजसिंहपुर पुलिस में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.घर में खाली कारतूस इकठ्ठा किए,


पीड़ित महिला का मेडिकल कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है,आरोपी बलजीत सिंह, दलजीत सिंह, सुरजीत सिंह, कुलवीर सिंह,बंटू सिंह सहित अन्य कई जनों की पुलिस ने की तलाश शुरू कर दी है,बता दें की हमलावर बलजीत सिंह और दलजीत सिंह आदतन अपराधी है,साल 2019 में पदमपुर के गांव 45 आरबी में ज़मीन विवाद को लेकर दोनों ने फायरिंग की थी,जो न्यायालय में विचाराधीन है, इन दोनों की दहशतगर्दी से पास के गांवों के लोग डर के साए में जिंदगी जीने को मजबूर है.


ये भी पढ़ें- Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन ना करें ये 5 गलतियां, भोलेनाथ दानी भी है तो भयानक क्रोध वाले रौद्ररूपधारी भी