Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर पुलिस ने किया हेरोइन तस्करी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर के बॉर्डर नग्गी एरिया के गांव 37H रोही में 19 जुलाई को मिली 4 पैकट में 2 किलो हेरोइन का आज गजसिंहपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी का पर्दाफाश कर दिया है. हेरोइन तस्करी मामले में गजसिंहपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 लाख 20 हजार ड्रग मनी भी बरामद की.
Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर के बॉर्डर नग्गी एरिया के गांव 37H रोही में 19 जुलाई को मिली 4 पैकट में 2 किलो हेरोइन का आज गजसिंहपुर पुलिस ने हेरोइन तस्करी का पर्दाफाश कर दिया है, इस हेरोइन तस्करी मामले में गजसिंहपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक किशोर निरुद्ध किया है.
पुलिस ने 4 लाख 20 हजार ड्रग मनी भी बरामद की है. साथ ही तस्करी में परिवहन प्रयुक्त कार को भी जप्त किया है. बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन फेंकी गई थी, बताते चलें कि बॉर्डर नग्गी एरिया में 19 जुलाई को ड्रोन की मूवमेंट होना पाया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: दलित शिक्षक हत्या मामले में सदन में दूसरे दिन भी हंगामा
जिसके बाद BSF और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाकर मौके से 4 पैकट हेरोइन, एक मोबाईल, 3 पानी की बोतलें साथ ही भारतीय मुद्रा 200 रूपये बरामद किए थे. इस दौरान CO संजीव चौहान ने जल्द ही इन तस्करों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए गजसिंहपुर के थाना प्रभारी राकेश सांखला को मामले की जांच सुपुर्द की थी.
यह भी पढ़ें- प्रेमिका ने पहले आशिक के साथ बनाए संबंध, फिर मां और भाई के साथ कर दिया कांड
जिसके बाद गजसिंहपुर पुलिस की टीम थाना प्रभारी राकेश सांखला, कांस्टेबल, राजकुमार, गुलाब सिंह, पवन कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए महज़ करीब 10 दिनों में हेरोइन तरक्की का पर्दाफाश करते एक आरोपी सतपाल सिंह 6 V धनूर निवासी, दूसरा आरोपी अंग्रेज सिंह दुल्लापुर केरी निवासी गिरफ्तार किया है.