Sri Ganganagar News: भीषण गर्मी के बीच विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान, देर रात विद्युत कार्यालय के आगे दिया धरना
Sri Ganganagar News: राजस्थान श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में जहां एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती के कारण लोग बेलाह हैं. ऐसे में ग्रामीण पिछले दो दिनों से रात को विद्युत विभाग कार्यालय के आगे धरने पर बैठे जाते हैं.
Rajasthan News: श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में दिन में तापमान 47 के पार रहता है, तो रात में विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों का पारा भी हाई हो जाता है. रात को ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मध्य रात्रि करीब साढ़े 12 बजे गजसिंहपुर विद्युत विभाग कार्यालय के आगे धरना दिया. विद्युत विभाग द्वारा कार्यालय का गेट नहीं खोलने और किसी भी कर्मचारी, अधिकारी द्वारा उनके पास आकर समस्या नहीं सुनने को लेकर ग्रामीण गुस्से में है.
विभाग ने कहा सप्लाई बंद के जयपुर से आदेश
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. गांव लोहारा और मोटासरखूनी के ग्रामीणों की मांग है कि या तो हमें विद्युत सप्लाई नियमित दी जाए, अन्यथा विद्युत विभाग अपनी ग्रामीण क्षेत्र की लाईन और मीटर उखाड़ कर ले जाए. वहीं, कर्मी ने बताया कि LT LINE की विद्युत सप्लाई काटने के जयपुर से आदेश है. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते, हमें तो आदेश आता है जिसका हम पालन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अब एक कॉल में होगा बिजली पानी की समस्याओं का समाधान, BJP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सरकार के दावों की खुली पोल
वहीं, विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीण पिछले दो दिनों से रात को विद्युत विभाग कार्यालय के आगे धरने पर बैठे जाते हैं. हैरानी की बात है कि विद्युत विभाग द्वारा आक्रोशित लोगों का समाधान तो दूर उनके पास आकर उनकी बात तक नहीं सुनी जा रही. ग्रामीणों का आरोप है कि वैसे तो सरकार गर्मी में राहत देने को लेकर अलग-अलग दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: भीषण गर्मी के कारण दौसा के पावर सब स्टेशन में लगी आग, विद्युत सप्लाई हुई ठप, पढ़ें बड़ी खबरें