Sriganganagar: श्रीगंगानगर , अनूपगढ़ थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने कनॉट पैलेस चौक के पास स्तिथ बिश्नोई मंदिर के सामने गश्त के दौरान अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 2 अवैध देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी सद्दाम हुसैन के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी सद्दाम हुसैन अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 6 का निवासी है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि यह दोनों पिस्तौल उसके मामा की है, जिनका काफी समय पहले मर्डर हो गया था.


थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वह अपनी टीम के साथ कनॉट पैलेस चौक और बिश्नोई मंदिर के पास गश्त कर रहे थे. गस्त के दौरान एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया मगर व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा था. थानाअधिकारी ने बताया कि आरोपी को मौके पर पकड़कर जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम सद्दाम हुसैन(30) पुत्र मोहम्मद यार अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 6 का निवासी बताया.


 जब उससे भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक थैले में से 2 अवैध देसी पिस्तौल मिली. पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों अवैध देसी पिस्तौल जब्त कर ली.


 थाना अधिकारी फूलचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि करीब 20 साल पहले उसके मामा की रंजिश चलती थी और उसी रंजिश के चलते उसके मामा यह दोनों पिस्तौल लेकर आए थे और यह पिस्तौल कहां से लेकर आए थे उसे मालूम नहीं है.


आरोपी ने बताया कि उसके बाद उसके मामा का 2003 में मर्डर हो गया था,उसी समय से यह दोनों देसी पिस्तौल उसे घर पर ही थे और वह बाद में अपने पास इन दोनों पिस्तौल को रखने लग गया था. थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Sirohi: नवजात बच्चे को जिला अस्पताल से उठा ले गया कुत्ता! नोंच -नोंचकर ले ली मासूम की जान