Sirohi: यदि शरीर में जान होगी तो आप भी सिहर उठेंगे ये खबर सुनकर. क्योंकि राजस्थान के सिरोही से एक हैरान करने वाली खबर है. जहां जिला अस्पताल में भर्ती नवजात को कुत्ता उठाकर ले गया. नोंच-नोंचकर मासूम की जान भी ले ली. क्या यही राजस्थान का विकास मॉडल है? जहां अस्पताल में इलाज के बदले मौत मिल रही है. आखिर क्यों?
Trending Photos
Sirohi: सिरोही मुख्यालय स्तिथ राजकीय चिकित्सालय मे अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही देखने को मिली , जहां पर मां अपने बच्चों के साथ सोमवार देर रात्रि सो रही थी उसी दौरान अस्पताल के वार्ड मे आवारा कुत्तों ने प्रवेश कर एक माह के नवजात बच्चे को उठाकर ले गए. उसे नोंच-नोंच मार डालने का मामला सामने आया है.
सिरोही जिला मुख्यालय स्तिथ जिला अस्पताल के टीबी एवं चेस्ट वार्ड मे सोमवार दोपहर को सिलिकोसिस बीमारी के चलते महेन्द्र मीणा अस्पताल मे भर्ती हुए , इनके साथ इनकी पत्नी रेखा देवी इनके तीन बच्चे जिसमे 7 साल की बच्ची परी , 6 साल का बच्चा वीरेंद्र एवं 1 माह का नवजात शिशु साथ मे था.
वहीं, रविवार देर रात को मां अपने बच्चो के साथ अपने बीमार पति के पास सो रही थी. उसी दौरान आवारा कुत्तों ने अस्पताल के वार्ड मे प्रवेश कर नवजात बच्चे को उठाकर ले गए. उस बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला.
बीमार पिता महेन्द्र मीणा के बताया की जब वह रात मे उठा तो उसने देखा की उसका एक माह का बच्चा उसकी पत्नी के पास नहीं है, जब उसने पत्नी को उठाया तो उसने अस्पताल परिसर के बहार जाकर देखा तो उसे कुत्ते नोंच रहे थे ओर उसे मार डाला था.
इतना ही नहीं बच्चे की मां व पिता ने बताए की उन्हे बिना जानकारी दिये बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, कोरे कागज पर हस्ताक्षर भी करवाए.
जानकारी मिलने के बाद एसडीएम सीमा खेतान व कार्यवाहक पीएमओ डॉ. वीरेंद्र महत्मा भी मोके पर पहुंचे ओर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही अधिकारियों ने कहा की जिला कलेक्टर ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए है.
उधर पूरे मामले को लेकर जब हमने सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है, उधर अस्पताल के पीएमओ भी अवकाश पर गए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की निकायों को चेतावनी, रुक सकती है अनुदान राशि, अब तक 21.40 करोड़ रुपए का यूडी टैक्स वसूल