Karanpur: बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूटी कार, बोले- मकसद पूरा होने पर लौटा दी जाएगी
Karanpur: श्री गंगानगर के गजसिंहपुर के पास बंदूक की नोक पर कार मालिक को बंधक बनाकर खेत में फेंक कर दो बदमाश कार छिनकर फरार हो गए. योजनाबद्ध तरीके से गजसिंहपुर के गांव 2 BBA के पास सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दे दिया.
Karanpur: श्री गंगानगर के गजसिंहपुर के पास बंदूक की नोक पर कार मालिक को बंधक बनाकर खेत में फेंक कर दो बदमाश कार छिनकर फरार हो गए. योजनाबद्ध तरीके से गजसिंहपुर के गांव 2 BBA के पास सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दे दिया. बड़ी बात तो ये है कि दोनों बदमाशों ने उनका मकसद पूरा होने पर कार वापस लौटाने की बात कही है. इसे लेकर फिलहाल पुलिस अलर्ट नहीं है. बड़ा सवाल तो ये है कि सिर्फ इस कार को ही लूटना था या फिर किसी बड़ी घटना को लेकर तो कहीं कार लूटी गई. इसे लेकर पुलिस के लिए ये चुनौती बन गई है.
गजसिंहपुर के पास रविवार की रात बंदूक की नोक पर दो बदमाश कार छिनकर फरार हो गए. गजसिंहपुर के पास गांव 2 BBA के पास कार मालिक को बंधक बनाकर उसकी कार और मोबाइल छीनकर खेत में फेंक कर दोनों बदमाश रफूचक्कर हो गए.
जिसके बाद पीड़ित कार मालिक ने पास के गांव जाकर ग्रामीणों के फोन से अपने टेक्सी स्टेंड और गजसिंहपुर पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिस के बाद गजसिंहपुर थाने के थानाप्रभारी सुरेश कुमार मजोका अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और थानाप्रभारी सुरेश कुमार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात कर नाकेबंदी करवाई.
गौरतलब है कि अभी तक कार लूटने वाले दोनों बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है. पीड़ित के मुताबिक दो अज्ञात व्यक्तियों ने पीलीबंगा के टेक्सी स्टैंड से गजसिंहपुर के पास श्री करनपुर मार्ग पर स्थित राधा स्वामी डेरे में जाने को लेकर कार बूक करवाई थी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से रविवार की रात तकरीबन साढ़े सात और आठ बजे के बीच गजसिंहपुर के गांव 2 BBA के पास सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दे दिया और दोनों बदमाशों ने कार और फोन छीनकर फरार हो गए.
इस घटना को लेकर गजसिंहपुर की टैक्सी स्टैंड यूनियन में भारी आक्रोश है. पीड़ित धर्मवीर हनुमानगढ़ जिला के पिलीबंगा के गांव 24 STG दूलवाना का निवासी है. वहीं पीड़ित कार मालिक ने बताया कि कार छीनते व्यक्त दोनों बदमाशों ने उनका मकसद पूरा होने पर कार वापसी लौटाने की बात कही है. इसे लेकर फिलहाल पुलिस अलर्ट नहीं है. बड़ा सवाल तो ये है कि सिर्फ इस कार को ही लूटना था या फिर किसी बड़ी घटना को लेकर तो कहीं कार नहीं लूटी गई, जिसे लेकर पुलिस के लिए ये चुनौती बन गई है.
Reporter: Kuldeep Goyal
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल
Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म