Sriganganagar: अनूपगढ़ शाखा के डी ओ एल नहर में कल दोपहर गिरे दो बच्चों में से 1 को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद दूसरे की तलाश आज दूसरे दिन भी जारी है. नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने सुबह 7:00 बजे से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर रखा है. मौके पर रावला तहसीलदार पृथ्वी सिंह मौर्य नायब तहसीलदार त्रिलोक चंद मीणा थाना प्रभारी आलोक सिंह चारण सहित बड़ी संख्या में लोग नहर पर मौजूद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. ज्ञात रहे कि रविवार दोपहर लगभग 2:00 बजे 3 डीओएल निवासी राम लाल के दो लड़के भानु और दिनेश बकरियां चराने घर पर आए थे. दिनेश को प्यास लगी तो वह नहर में पानी पीने उतरा तो उसका पैर फिसल गया. भाई को डूबता देख भानू भी पीछे कूद गया दोनों पानी में डूबने लगे. इतने में वहां पर पास के खेत का एक युवक आ गया उसने दोनों को बचाने का प्रयास किया.


उसने भानू को तो सुरक्षित निकाल लिया लेकिन दिनेश पानी में बह गया. डी ओ एल नहर की 350 की पूली पर देर रात बड़ी लाइटें लगाकर बच्चे को ढूंढने के प्रयास जारी रहे. सुबह के बाद प्रशासन ने प्रयास और तेज कर दिये लेकिन समाचार भेजे जाने तक नहर में गिरे बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए


Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा


हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी