Sriganganagar News, SriVijaynagar : राजस्थान के श्रीविजयनगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा उपखंड कार्यालय पर पेपर लीक प्रकरण को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ईश्वजीत अवि सिंह 
दानेवालिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक प्रकरण को सरकार में बैठे लोगों की 
मिलीभगत से होना बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड अधिकारी भारती फूलफलकर को मुख्यमंत्री आशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर युवाओं के भविष्य से हुए 
खिलवाड़ को लेकर शिक्षा मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा लेने व अब तक कि परीक्षाओं में हुई धांधली में पकड़े गए दोषियों की संपत्तियों को जब्त 
कर उन पर बुलडोजर चलवाने की मांग की .


उपखंड अधिकारी से भाजयुमो जिलाध्यक्ष दानेवालिया ने कहा कि पिछले चार साल में गहलोत सरकार एक भी परीक्षा भर्ती को पूरा नहीं करवा पाई है. सरकार 
को चाहिए कि युवाओं के भविष्य को दांव पर न लगाकर भर्ती परीक्षाओं को बिना लीक और नकल के सफल करवाए.


आपको बता दें  परीक्षा से ठीक पहले ही पेपर लीक हुआ था. परीक्षा देने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कड़ाके की सर्दी में एग्जाम सेंटर तक पहुंचे थे. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश भी मिल गया था.


लेकिन फिर पेपर लीक की खबर आई और राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी. आपको बता दें पुलिस ने चलती बस में पेपर देते हुए नकली अभ्यर्थियों और डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा था. मामले का मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण भी फरार है.  
 


RPSC सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा लीक में शामिल लोगों की लिस्ट और बस की इनसाइड स्टोरी
RPSC Paper Leak Case : कौन है सुरेश ढाका जिसने लाखों में बेचे सपने, सरकार में अंदर तक थी गहरी पकड़  


Rajasthan Paper Leak : मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण बनाता था फर्जी मार्कशीट और डिग्री, गर्लफ्रेंड पिंकी करती थी बेचने का काम