Sriganganagar: श्रीगंगानगर में सरहद पर बीएसएफ का विशेष सर्च अभियान, अनूपगढ़ में तस्करी रोकने की कवायद तेज
Sriganganagar: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सरहद पार से हथियारों द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने की कवायद को लेकर सीमा सुरक्षा बल द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान में स्थानीय नागरिकों को भी शामिल किया गया है, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए यह आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है.
Sriganganagar: घड़साना इलाके की बीएसएफ की 127 बटालियन सतराना के कमांडेंट अमिताभ पवार की निगरानी में यह अभियान शुरू किया गया. कमांडेंट अमिताभ पंवार ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में एंटी ड्रोन एक्सरसाइज एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया की इस अभियान में इलाके के सरपंच और अन्य नागरिको को भी शामिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भारत की सीमा में ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ की तस्करी की कोशिश की जाती रही है. पाकिस्तान के इन्ही मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने बॉर्डर के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को सदैव सजग रहने का आग्रह किया है.
इस अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने आमजन से आग्रह किया कि यदि उन्हें बॉर्डर एरिया में अनजान व्यक्ति के आने-जाने एवं संदिग्ध वस्तु मिलने की जानकारी हो तो वे तुरंत इसकी जानकारी बीएसएफ को दे.
गौरतलब है कि कल ही बीकानेर इलाके में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भारतीय सीमा में फेंकी गयी थी जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने जब्त कर लिया.
इससे पहले भी पाकिस्तानी तस्करो द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा के खेतो में हेरोइन फेंकी जाती है और भारतीय तस्कर इस हेरोइन को उठाने के लिए आते हैं. हालांकि सीमा पर तैनात जवान मुस्तैद रहते हैं. सीमा सुरक्षा बल का प्रयास है कि आमजन जागरूक हो और इसी के तहत सीमा सुरक्षा बल ने यह अभियान शुरू किया है.
Reporter- Kuldeep Goyal