Suratgarh: जनप्रतिनिधि ने घर में घुसकर की मारपीट, धमकी दे किया हवाई फायर
आपने जनप्रतिनिधियों को लड़ाई-झगड़े और वाद-विवाद को सुलझाते हुए अक्सर देखा होगा लेकिन एक जनप्रतिनिधि ही आधी रात को किसी के घर में घुसकर हमला बोलते हुए महिला समेत उसके परिजनों से मारपीट कर दे और यहां तक कि धमकी के रूप में हवाई फायर भी कर दे तो इसे क्या कहेंगे?
Suratgarh: आपने जनप्रतिनिधियों को लड़ाई-झगड़े और वाद-विवाद को सुलझाते हुए अक्सर देखा होगा लेकिन एक जनप्रतिनिधि ही आधी रात को किसी के घर में घुसकर हमला बोलते हुए महिला समेत उसके परिजनों से मारपीट कर दे और यहां तक कि धमकी के रूप में हवाई फायर भी कर दे तो इसे क्या कहेंगे?
ऐसा ही एक मामला बीती रात्रि सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव 1KSR का सामने आया है, जहां उपखंड के पालीवाला ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति ओम दुगेसर और उसके साथ आए कुछ अन्य लोगों पर लाठी-डंडों गांडसियों से हमला करने, महिला के कपड़े फाड़ने, गले में चुन्नी डालकर घसीटने और यहां तक की हवाई फायरिंग कर डराने धमकाने के आरोप में 1KSR निवासी महिला निर्मला देवी की ओर से सदर पुलिस थाना में परिवाद दिया गया है.
यह भी पढ़ें - Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन इन राशियों का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल
जिसमें रात्रि 2:00 बजे सरपंच पति ओम दुगेसर द्वारा शराब के नशे में धुत होकर दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुसने और इस तरह का घटनाक्रम अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है और इन सब की वजह थी जोहड़ पायतन और पानी की बारी का विवाद. फिलहाल महिला ने पुलिस को परिवाद देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है.
Reporter: Kuldeep Goyal
श्रीगंगानगर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
अनूपगढ़ में एक साथ उजड़ गई 4 मांओं की कोख, पानी की डिग्गी में डूबे 5 मासूम, चीखों से दहला पूरा गांव
जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट