Anupgarh, Sri Ganganagar: वार्ड नम्बर 27 सहित कुछ वार्डों में आ रही गंदे पानी की निकासी की समस्या के समाधान के लिए जिला कलेक्टर से मिली. वार्ड पार्षद की मांग पर टेंडर निकालकर वर्क ऑर्डर किए लेकिन कार्य शुरु होते ही पार्षद की तरफ से ही राजनीति करते हुए काम को बंद करवा दिया गया. यह बात नगरपालिका अध्यक्ष ने विभिन्न वार्ड के पार्षदों की उपस्थिति में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रेस वार्ता में कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ दिन पूर्व वार्ड पार्षद पिंकी सारस्वत और पालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल की तरफ से लगाए गए पानी की निकासी की समस्या के लिए जागरूक नहीं होने और भ्रष्टचार के आरोपों का खंडन करते हुए उन्होंनें कहा कि ऐसा नहीं है कि पालिका कस्बावासियों की समस्या को लेकर चिंतित नहीं हैं. पालिका की तरफ से लगातार प्रयास किए गए है. उन्होंने इस संबंध में किए गए प्रयासों की प्रतिलिपि भी पार्षदों-पत्रकारों को दिखाई और उनके बारे में बताया. उन्होंनें कहा कि पालिका पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं. जिसको लेकर पार्षदों ने भी सहमति जताते हुए कहा कि वार्ड में विकास कार्य करवाने या अन्य किसी कार्य के लिए उन्हें आज तक रिश्वत का सहारा नहीं लेना पड़ा है. 


पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को मांग से अवगत करवाने पर कार्य हो जाते हैं. हालांकि अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कुछ वार्ड के लोग निसंदेह गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हीं लोगों की समस्या को समझते हुए पिछले साल पालिका की तरफ से जमीन ठेके पर ली गई और इस वर्ष पार्षद की मांग पर ही वार्ड नम्बर 27 में नाले को चौड़ा और गहरा करने और सड़क की लेवल उंचा करने के लिए 37 लाख की लागत से टेंडर लगाए थे.


लेकिन पार्षद की तरफ से ने अपनी मांग बदल कर भूमिगत पाइप लाइन डालने की मांग रख दी. उन्होंनें कहा कि उनके मांग करने के बाद अन्य वार्ड के पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डों में भूमिगत पाइपलाइन डालने की मांग कर दी. जिसके बाद पूरे कस्बे में सीवरेज के लिए प्रोजेक्ट बनाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता को कहा भी गया हैं. लेकिन यह एक बड़ा प्रोजेक्ट हैं. 


इसके अलावा पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में प्रेमनगर में बने सीवरेज शुरु होने से पहले ही बंद हो गया और कुछ शहरों का उदाहरण देते हुए उन्होंनें कहा कि जहां सीवरेज बने हुए है. वहां भी दोबारा नाले और नालियों का निर्माण करवाया जा रहा है. कस्बे के विकास के लिए बोर्ड प्रतिबद्ध है. अब वह किसी पार्टी या किसी वार्ड विशेष की अध्यक्ष नहीं हैं. जनता ने जिस विश्वास के साथ भाजपा का बोर्ड बनाया है. उसी के अनुरूप सभी वार्डों में सामान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.


जिसका उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों ने समर्थन किया. कुछ निर्दलीय जीते हुए पार्षदों ने कहा कि निर्दलीय होने के बावजूद उनके वार्ड में जरूरत और मांग के हिसाब से विकास कार्य करवाए गए हैं. उपस्थित वार्ड पार्षदों ने विकास कार्य में गति लाने की बात भी पालिकाध्यक्ष को कही.


पिछले काफी समय से जो नहीं हुए कार्य इस बोर्ड ने करवाए: पार्षद निशा


प्रेस वार्ता में वार्ड नम्बर 9 की पार्षद निशा बवेजा ने कहा कि पिछले काफी समय से प्रेमनगर और वार्ड नम्बर ९ में पेयजल किल्लत की समस्या थी. उक्त वार्ड में समस्या के समाधान के लिए जलदाय विभाग की तरफ से नई बड़ी पाइपलाइन बिछाने की आवश्यकता जताई गई थी. लेकिन जलदाय विभाग के पास इस कार्य के लिए बजट नहीं होने के कारण लोगों की समस्या को देखते हुए पाइप लाइन बिछाई. हालांकि यह कार्य पालिका के अधीन नहीं आता है. लेकिन जनता के हितों को देखते हुए यह कार्य किया गया. राजू चलाना,सुखविंद्र सिंह मक्कड़, मंगल सिंह, अशोक मिड्ढ़ा, परमजीत कौर, राजेंद्र सिंह, सन्नी धायल, निशा सहित बवेजा सहित 22 पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में हुए विकास कार्यों को गिनवाया.


Reporter- Kuldeep Goyal


यह भी पढ़ें - Rajasthan: राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने से पहले CM गहलोत ने PM मोदी से की ये मांग


यह भी पढ़ें - घर लौट रहे छात्र पर फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार