Tonk Student Union Election: टोंक में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गढ़ में NSUI को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि ABVP जीत से गदगद नजर आ रह है. पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट कॉलेज प्रशासन ने जारी कर दिया है. इसमें अध्यक्ष समेत चारों पदों पर लंबे समय बाद भाजपा का छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ABVP) ने जीत दर्ज की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें अध्यक्ष पद पर ABVP के देवेंद्र देवंदा ने 220 वोटों से जीत दर्ज की है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र देवंदा को 560 वोट मिले है. जबकि दूसरे नंबर रहे छात्र एकता परिषद के लोकेश मीना को 340 वोट मिले है. दो निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र महावर को आठ, हेमंत चौधरी को 125 वोट मिले है.


इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर ABVP की रामपति गुर्जर 295 वोटों से जीती है. इसे 486 मत मिले. इस पद दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से विकास चौनिया और विकास बैरवा रहे. इन दोनों को 191 - 191 वोट मिले है. वहीं इस पद के चौथे प्रत्याशी घनश्याम गुप्ता को 119 मत मिले है.


वहीं महासचिव पद पर ABVP के गुरु प्रसाद सैनी 114 वोटों से जीते है. इसे 472 वोट मिले है. दूसरे नंबर पर रहे जीतराम बैरवा को 358 मत मिले है. वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय माखन सिंह यादव रहे है. इसे 148 वोट मिले है.


संयुक्त सचिव पद पर चार प्रत्याशी थे. इसमे से प्रियंका सोनी169 मतो से जीती है. इसे 429 मत मिले ही. दूसरे नंबर पर सद्धाम कुरैशी को 260 मत, तीसरे नंबर पर फोरंता गुर्जर को 183 मत व चौथे नंबर रहे कैलाश चंद सेन को 93 मत मिले है. बाद मे विजेताओं को कॉलेज प्राचार्य बी एल बैरवा ने शपथ दिलाई. मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर एस आशा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो गया.


Reporter- Purshottam Joshi


अपने जिले की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें


पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना