Tonk: जयपुर-कोटा फोरलेन पर भीषण हादसा, 13 घायल, ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, कोटा से जा रही थी हरिद्वार
देवली के भरनी में भीषण सड़क हादसा में 2 दर्जन यात्री घायल होने की खबर आ रही है. स्लीपर कोच और ट्रक में भिड़ंत हुआ है. घायलों को एंबुलेंस के जरिए टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया है. ये बस हरिद्वार जा रही थी.
Tonk accident News: घाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम जयपुर-कोटा फोरलेन पर स्लीपर बस आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में 13 लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने पर घाड़ थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया. सरोली पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे निजी बस कोटा से हरिद्वार जा रही थी. इस दौरान जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 पर भरनी और छान के बीच आगे चल रहे अज्ञात वाहन से पीछे से के पीछे से बस टकरा गई.
6 महिलाओं सहित 13 लोग घायल
इससे बस के आगे की ओर बैठी 6 महिलाओं सहित 13 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. उनकी चीख सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला. करीब 20 मिनट बाद घाड़ थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा, सरोली पुलिस चौकी इंचार्ज रमेश चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक निजी वाहन और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सआदत अस्पताल में पहुंचाया.
नींद की झपकी की वजह से हुआ हादसा
घायल बूंदी निवासी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि वह बूंदी से मम्मी पापा और बुआ के साथ बैठा था. वह अपनी दादी की अस्थियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था. इसी बीच बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. टोंक डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि बस के आगे चल रहा वाहन ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए इलाके में नाकाबंदी करवा दी गई है.
Reporter-Purshottam Joshi