Rajasthan News: टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव का सियासी प्रचार धुआंधार गति से चल रहा है. सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं. दरअसल, टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हरीशचंद्र मीणा के सांसद निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव हो रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इन प्रत्याशियों के बीच तगड़ा मुकाबला
इस उपचुनाव में कांग्रेस ने जहां राजनीति के नए खिलाड़ी के सी मीना पर दांव खेला है, तो वहीं भाजपा ने 2013 के विधायक रहे राजेंद्र गुर्जर को सियासी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस और भाजपा के सियासी जायके को बिगाड़ने के लिए कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके साथ करीब दर्जन भर निर्दलीय प्रत्याशी अपना सियासी भाग्य आजमा रहे हैं.



सभी नेता चुनावी प्रचार में अनूठे तरीके आजमा रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर की बात करें, तो यह अपनी सादगी के चलते आमजन में खासे चर्चित है. पैरों में हवाई चप्पल और सफेद पेंट शर्ट पहने राजेंद्र गुर्जर बिल्कुल देशी अंदाज में जनता से वोट मांग रहे हैं. आम बोलचाल की भाषा का इस्तेमाल कर ग्रामीण मतदाताओं के राजेंद्र गुर्जर लोकप्रिय बनने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, सियासी अखाड़े में पहली बार मैदान में उतरे कांग्रेस से प्रत्याशी केसी मीना भी अपने देशी अंदाज को जनता के बीच भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस से 30 सालों के बाद पहली बार स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने पर केसी मीना भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने बिजनेस मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के फार्मूले को अपनाकर केसी मीना आमजन में खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. 



अनूठे तरीके से प्रत्याशी कर रहे प्रचार
उधर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अपने नामांकन से ही जूते चप्पल त्याग कर नंगे पैर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहा है. वहीं, कांग्रेस नेताओं पर भी जुबानी वार पलटवार कर नरेश मीना घेरने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सांसद हरीश चंद्र मीना तमाम कोशिशों को नाकाम कर कांग्रेसी प्रत्याशी केसी मीना को जिताने का दमखम लगा रहे हैं. वहीं एक और निर्दलीय प्रत्याशी जहाजपुर के ऊंचा गांव निवासी दिनेश प्रजापत भी अनूठे तरीके से प्रचार कर रहे है. टैंपू पर मटकी रखकर, नंगे पैर चलकर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं. दिनेश का कहना है कि मतदाता हैं यानी वो हमारे दाता है मैं उनके बीच चप्पल जूते पहनकर जाऊ तो यह अच्छी नहीं लगेगा इसलिए नंगे पैर ही जा रहा हूं.



13 नवंबर को होगा मतदान
नेता तो अपने अपने तरीकों से चुनावी प्रचार कर रहे हैं, लेकिन अब मतदाताओं की बारी का दिन नजदीक आ गया है. 13 नवंबर को मतदान होगा. अब इस दिन मतदाता ही तय करेंगे कि वो किसे वोट देंगे और मतगणना के दिन ही उसका असर देखने को मिलेगा कि मतदाताओं को कौन रिझा पाएगा.



रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी टोंक


ये भी पढ़ें- राजेन्द्र राठौड़ ने BAP पर साधा निशाना, कहा- अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!