देवली-उनियारा: चोरों ने 2 घरों के ताले तोड़कर लाखों की नगदी और गहने उड़ाए, जांच जारी
Deoli-Uniara, Tonk News: राजस्थान के टोंक के दूनी में चोरों ने 2 घरों के ताले तोड़कर लाखों की नगदी और लाखों के आभूषण चोरी कर लिए है.
Deoli-Uniara, Tonk News: राजस्थान के टोंक के दूनी में चोरों ने खूब धमा-चौकड़ी मचाई है. चोरों ने 2 घरों के ताले तोड़कर लाखों की नगदी और लाखों के आभूषण चोरी कर लिए है. दोनों ही परिवार किसी काम से जयपुर गए हुए थे.
जानकारी के अनुसार गेट दिन भर खुले होने पर पड़ोसियों को शक हुआ और पड़ोसियों ने परिवारजनों को सूचित किया. बताया जा रहा है कि छोटू लाल धोबी के यहां से चोरों ने 2 लाख नगदी और 2 तोला सोना के 2 आभूषण और 1 किलो ग्राम चांदी और 2 बोरी गेहूं चोरी कर ले गए है.
यह भी पढ़ें - नागौरी छोरे कमलेश झुंझाड़ियां का प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा ने 8 लाख में खरीदा था
साथ ही दिनेश माथुर के यहां से 1.95 हजार की नगदी और 35 चांदी के सिक्के ले गए. दूनी पुलिस ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए और मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि दोनों ही परिवार किसी काम से बाहर गए हुए थे और इस दौरान चोरों ने लाखों के गहनों सहित नगदी चोरी कर ली.
Reporter: Purshottam Joshi
खबरें और भी हैं...
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई
तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत
भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम