Tonk: टोंक के बनेठा उपतहसील मुख्यालय के समीप बनास नदी में स्थित ईसरदा कॉपर डेम ओवरफ्लो हो गया है. डेम पर चार इंच पानी की चादर चल रही है. ईसरदा बांध परियोजना के एईएन राम अवतार चौधरी ने बताया कि ईसरदा बांध के केचमेंट एरिया में बारिश होने से बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी है, जिसके चलते ईसरदा कॉपर डेम रविवार देर रात्रि को लबालब भर गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईसरदा कॉपर डेम पर ओवरफ्लो होने से मुख्य बांध का निर्माण कार्य रोक दिया गया है तथा सभी मशीनों को बनास नदी से बाहर निकाल कर किनारे पर खड़ा कर दिया गया है. ईसरदा कॉपर डेम से लगभग 750 क्यूसेक पानी प्रति सैकंड बनास नदी में बह रहा है. ईसरदा कॉपर डेम में पिछले पांच दिनों से तीनों चैनल गेट पूरे खोलकर अमूल्य पानी को व्यर्थ ही बनास नदी में बहाया जा रहा है. कॉपर डेम से अब तक लगभग 400 एमसीएफटी से ऊपर पानी की निकासी हो चुकी है.


गौरतलब है कि बीसलपुर बांध के भराव के बाद बनास नदी में व्यर्थ बहने वाले पानी को उपयोगी बनाने के लिए तथा जयपुर, सवाई माधोपुर एवं दौसा जिलों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए बनेठा कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूर बनास पेटे पर, राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2004 में ईसरदा कॉपर डेम का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया था. वर्ष 2008 में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से ईसरदा कॉपर डेम का निर्माण कराया गया था. इसके बाद सवाई माधोपुर एवं दौसा जिले को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 2018 में ईसरदा मुख्य बांध का निर्माण कार्य शुरू कराया गया, जिसका कार्य पिछले 4 सालों से चल रहा है. मुख्य बांध का लगभग 40 प्रतिशत निर्माण कार्य अब तक पूरा हो चुका है, परंतु बारिश के मौसम में हर साल निर्माण कार्य के बंद होने के कारण निर्माण कार्य करने वाले कंपनी को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुख्य बांध का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 में पूरा होना प्रस्तावित किया गया है, इधर बनास नदी में स्थित ईसरदा कॉपर डेम पर चादर चलने के बाद डेम पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही हैं.


यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार


कॉपर डेम निर्माण की फैक्ट फाईल


वर्ष 2004 : ईसरदा बांध का निर्माण करवाने का निर्णय
वर्ष 2008 : लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से ईसरदा कॉपर डेम का निर्माण कराया गया. इसके बाद तीन वर्ष के भीतर ही मुख्य बांध का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित था.


वर्ष 2013 : तत्कालीन सरकार द्वारा 530 करोड़ रुपए का बजट आबंटन किया गया था, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण मुख्य बांध का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया.
वर्ष 2017: सितंबर 2017 में सरकार द्वारा मुख्य बांध के निर्माण के लिए 1038 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई तथा टेंडर जारी किए गए.


वर्ष 2019 : ईसरदा मुख्य बांध का निर्माण कार्य विभाग द्वारा मुआवजा वितरण के बाद ओम मेटल्स कंपनी द्वारा शुरू किया गया और वर्तमान में 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है.


बनेठा शिवाड़ ईसरदा वैकल्पिक मार्ग बन्द


बनास नदी पर ईसरदा कॉपर डेम के ओवरफ्लो होने के कारण बनेठा शिवाड़ ईसरदा वैकल्पिक मार्ग बंद हो गया है. शिवाड़ जाने वाले लोगों को अब 13 किमी दूरी तय करने के लिए 60 किमी का चक्कर लगाकर टोंक वाया बरौनी होकर शिवाड़ जाना पड़ रहा है, इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.


Reporter - Purshottam Joshi


यह भी पढे़ं- सावन में महादेव की पूजा के महाउपाय, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, मिलेगी तरक्की ही तरक्की


यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय


यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई