Deoli Uniara: राजस्थान के टोंक जिले में एक ऐसी शादी अब पुलिस थाने तक पहुंच गई है. दूल्हे ने सगाई में पांच लाख और शादी में 20 लाख रुपये की डिमांड रखते ही दुल्हन पहले थाने पहुंची और दहेज की डिमांड का मुकदमा दर्ज करवा दिया. सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि इस शादी के शादी के कार्ड तक छप गए थे. सभी रिश्तेदारों को न्यौता भी दे दिया था, लेकिन अब शादी के जश्न में सिर्फ परिजनों के टेंशन और तकलीफ दिखाई दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Hanumangarh Tension Update: नोहर में थी सांप्रदायिक दंगे कराने की प्लानिंग, जानिए कहां मिली पेट्रोल और लाठियों से भरी पिकअप


टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जिसमें शादी से ऐनवक्त पहले ही 25 लाख रुपये की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार भी किया गया है. अब पीड़ित परिवार दहेज मांगने वालों पर कठोर कार्यवाही को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहा है. मामले के अनुसार अलीगढ़ थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी हरि भजन मीणा की पुत्री की सगाई गत 10 मई को समीप के गांव निवासी एक जने के साथ होनी थी. जब रिश्ता तय हुआ तब हरि भजन ने काफी रुपए खर्च किए. इसके बाद शादी 20 मई को तय हो गई. 


हरि भजन और उसका परिवार विवाह की तैयारियों में जुट गया. विवाह के कार्ड छप गए. बैंड,टेंट, हलवाई आदि की तैयारियां पूरी कर ली गई. इसी बीच गत दिनों युवक सिर्फ सगाई होनी थी. उसका फोन आया कि उसे सगाई में 5 लाख रुपये और विवाह के दौरान 20 लाख रुपये चाहिए. इस पर हरि भजन ने उसके पिता और परिवार से बात की, लेकिन वह भी इस मांग पर अड़ गए. 


प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में हरि भजन ने बताया कि पहले वर पक्ष ने महज कन्या और कलश ही मांगा था. किसी प्रकार से लेनदेन से इंकार कर दिया था. इसके बावजूद जब रिश्ता तय हुआ तो अच्छी राशि खर्च की गई, लेकिन अब इस परिवार के द्वारा 25 लाख रुपये की मांग की जा रही है. जिसके चलते पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों को परिवाद देने के साथ ही अलीगढ़ पुलिस थाने में भी परिवाद दर्ज करवाया है.