Malpura: राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में एक बार फिर से अविकानगर टोल को हटाने की मांग मुखर होने लगी है. पूर्व उपजिला प्रमुख और कांग्रेसी नेता अवधेश शर्मा ने टोल को हटाने की मांग उठाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवधेश शर्मा ने टोल कंपनी पर अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा है कि टोल कंपनी स्थानीय लोगों से मनमाने तरीके से टोल की आड़ में चौथ वसूली कर रही है. मासिक पास के नाम पर भी मनमाने तरीके से चार गूना तक राशि वसूल रही है जबकि मासिक पास में रियायत दर वसूली जाती है. अवधेश शर्मा के साथ स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द यह टोल पर अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो जल्द उग्र आंदोलन करेंगे. 


वहीं अवधेश शर्मा और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका क्षेत्र में इस टोल के संचालन को अवैध ठहराया है और कहा है कि मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में संचालित यह टोल अवैध तौर पर नियमों के विरूद्ध संचालित है इसे हटाने के लिए साल 2017 में भी आंदोलन किया था जब सरकार और टोल कंपनी ने स्थानीय लोगों के वाहनों पर टोल राशि में रियायत दी थी लेकिन अब एक बार फिर से टोल कंपनी ने मनमाने तरीके से अवैध वसूली शुरू कर दी है. 


वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके खेत टोल से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित है यहां से फसल काटने और चारा लेने जाने पर भी टोल देना पड़ता है, ऐसे में जेब पर दोहरी मार पड़ रही है, जिसके बाद अब टोल को स्थाई रुप से हटाने की मांग उठाई जा रही है. सरकार अगर जल्द इस टोल को नहीं हटाती है तो स्थानीय लोग उग्र आंदोलन करेंगे.


Reporter: Purshottam Joshi


यह भी पढ़ें - मालपुरा में खुलेआम महिलाओं से हुई गंदी हरकतें, विवाह सम्मेलन से लौट रहा था परिवार


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें