मालपुराः इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ, 100 दिनों के लिए मिलेगा रोजगार
टोडारायसिंह के आम सागर में शुक्रवार को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया. शहर के आम सागर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के शुभारंभ को लेकर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज पर राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र के लोगों को भी वर्ष में 100 दिनों के लिए रोजगार हेतु महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया है.
Malapura: टोडारायसिंह के आम सागर में शुक्रवार को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया. शहर के आम सागर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के शुभारंभ को लेकर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तर्ज पर राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्र के लोगों को भी वर्ष में 100 दिनों के लिए रोजगार हेतु महत्वाकांक्षी योजना को लागू किया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला
योजना के लिए जरूरतमंद लोग अपने जन आधार के जरिए किसी भी ई मित्र सेवा केंद्र अथवा नगर पालिका कार्यालय में अपना पंजीयन कराकर जॉब कार्ड जारी करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि योजना के तहत श्रमिकों को प्रति दिवस 259 का भुगतान किया जाएगा.
योजना के प्रारंभ में नगर पालिका के जरिए 3 कार्य आमसागर तालाब की आवक पर मिट्टी खुदाई व सफाई कार्य, नगर पालिका क्षेत्र में जयपुर एवं केकड़ी रोड पर झाड़ियां कटाई व समतलीकरण कार्य तथा सर्व समाज के मोक्ष धाम में समतलीकरण सफाई एवं वृक्षारोपण कार्य स्वीकृत किए गए है.
कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद गण ने पंजीकृत श्रमिकों को जॉब कार्ड प्रदान किए। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष रमा मोहन गोड़ व पार्षद गण ,योजना प्रभारी अंबा लाल गुर्जर, किशन लाल गुर्जर ,जेईएन चंद्र प्रकाश चौधरी समेत अन्य कार्मिक ,श्रमिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Reporter: Purshotaam Joshi
टोंक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.