Degana, Nagaur News : स्वाभिमान राजीविका महिला समिति का कार्यक्रम, 750 महिलाओं ने लिया हिस्सा
Degana, Nagaur News : नागौर के डेगाना में स्वाभिमान राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन हुआ.
Degana, Nagaur News : राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका के तत्वाधान में डेगाना क्लस्टर में स्वाभिमान राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन किया गया. 184 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 750 महिला ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम के दौरान राजीविका द्वारा आज महिला समूह को क्रेडिट लाभान्वित करने हेतु फेडरेशन के उद्घाटन समारोह पर क्रेडिट कैम्प और समूह के खाते खोलने का कैम्प आयोजित किया गया. जिसमें आईसीआईसीआई, राजस्थान ग्रामीण मरुधर बैंक,इंडियन बैंक, एचडीएफसी बैंक के द्वारा इस अवसर पर 92 लाख का लोन महिलाओं कों वितरण किया गया.
फेडरेशन के खाते में कैम्प के माध्यम से 23 समूह का खाता बैंको ने खोला. कार्यक्रम में नारी शक्ति का सम्मान करते हुए. सरपंच अध्यक्ष शिव लाल डिया ने सम्बोधन करते हुए महिलाओं को उनको हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया. इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी पंकज गढवाल, विकास अधिकारी नानक राम, मोहित चौधरी डीडीएम नाबार्ड, जीवन ज्योति एलडीएम नागौर, नवनीत द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन और फेडरेशन का फीता काटकर की गईं.
पंचायत समिति परिसर पौधे लगाये गये
डेगाना पंचायत समिति परिसर में पांच फलदार वृक्ष लगाकर फेडरेशन की नींव रखी गई. इसके लिए सभी अतिथिओं ने बधाई देकर महिलाओं का हौसला अफजाई किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण का समाप्त किया गया. महिलाओं ने रैली निकालकर जागरुकता फैलाने की कोशिश की.
रैली को विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें प्रशासन ने साथ रहकर शांति व्यवस्था को कायम रखा गया. इस दौरान रैली मुख्य मार्ग से होती हुई स्टेशन, पुलिस स्टेशन, बैंक सरकारी अस्पताल, तहसील कार्यालय होते हुए पंचायत समिति परिसर पहुंची.
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी पंकज गढवाल,ब्लॉक प्रभारी वर्षा साहू,ज़िला प्रबंधक आजीविका नानू राम,ज़िला लेखाकार छोटू राम प्रजापत रहे.राजीविका नागौर से ज़िला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दुर्गेश कुमार द्वारा परियोजना की जानकारी दी गई.
राजीविका से उपस्थित कार्मिक ब्लॉक प्रभारी मनीष,शिव,सत्यनारायण ,कविता,अल्का,ममता,पूजा,प्रियंका,डिम्पल,रेनू,हरिओम परियोजना सहायक, सीएलएफ के समस्त पदाधिकारी व सदस्य तथा सीएलएफ,सीआरपी अन्य केडर और कर्मचारी मौजूद रहे.
रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अचानक बदला रूट, गुजरात चुनाव रिजल्ट बनी वजह