निवाई: हिन्दू संगठनों के आव्हान पर शहर में शुक्रवार को चार घंटे बाजार बंद रहे. और सभी व्यापार मंडलों ने दुकानें बंद रखकर उदयपुर की घटना का विरोध जताया. भाजपा संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जिहादियों द्वारा की गई गलत टिप्पणी पर भारी रोष व्यक्त करते हुए एसडीएम त्रिलोकचंद मीणा को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा. इसी दौरान हिन्दू संगठनों के आव्हान पर शुक्रवार को उदयपुर में आंतकवादियों द्वारा एक व्यक्ति की गई निर्मम हत्या के विरोध में सभी हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं कंकाली माता मंदिर में एकत्रित हुए. जहां मृतक कन्हैया लाल साहू को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद एसडीएम ने त्रिलोकचंद मीणा ने सभी को साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने की अपील की. हिन्दू संगठनों की ओर से भाजयुमो मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में राहुल जायसवाल, सीआर विष्णु शर्मा, दीपेश चंवरिया, मदनलाल वर्मा सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे.


Reporter- Purshottam Joshi


यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.