तो क्या नरेश मीणा की हो जाएगी रिहाई? महापंचायत में सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम नहीं तो जयपुर में होगा महापड़ाव
Rajasthan News: तो क्या नरेश मीणा की हो जाएगी रिहाई? महापंचायत में सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. नहीं तो जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी दी गई है.
Rajasthan News: टोंक जिले के नगरफोर्ट में आज महापंचायत का आयोजन हुआ. महापंचायत में प्रहलाद गुंजल ने सरकार को चेतावनी देते हुए 10 दिन का अल्टिमेटम दिया है. नरेश मीणा को रिहा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर गुंजल ने चेतावनी देते हुए साफ कहा कि यह 10 दिन सरकार के पास हैं. इसके बाद जयपुर में महापड़ाव होगा, और जब तक नहीं हटेंगे तब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी. सरकार की हम ईंट से ईंट बजा कर रख देंगे.
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान 13 नवंबर को समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ा गया. उसके बाद पुलिसकर्मियों से मारपीट और आगजनी कर उपद्रव हुआ. इसके बाद 14 नवंबर को नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई थी.
इसी मामले में गिरफ्तारी के विरोध को लेकर महापंचायत का आयोजन हुआ. कांग्रेसी नेता प्रहलाद गुंजल की अगुवाई में हुई इस महापंचायत में मध्यप्रदेश तक के नेता और आमजन शामिल हुए. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, करणी सेना अध्यक्ष महिपाल मकराना, मध्यप्रदेश के श्योपुर से MLA बाबूलाल झंडेल, राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष केसी घुमरिया , पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीकमाराम मीना सहित कई दिग्गज नेता, जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए.
इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने BJP सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. एक साल के कार्यकाल से लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा तक के आरोपों पर खाचरियावास ने भाजपा को जमकर घेरा.
खाचरियावास ने नरेश मीणा के मामले में भी कहा कि जयपुर में जब तक सचिवालय का घेराव नहीं होगा तब तक सरकार की नींद नहीं टूटेगी.
वहीं प्रहलाद गुंजल ने मंच से संबोधित करते हुए दो टूक शब्दों में कहा,'' यह दूसरी बार हमारी महापंचायत है. इस महापंचायत को भी सरकार ने अनदेखी की तो अब राजधानी जयपुर में महापड़ाव होगा.
आज हमने 10 दिन का सरकार को अल्टीमेटम दिया है. 10 दिन में सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो जयपुर में अब जब युवा जुटेगा तो फिर हटेगा नहीं. हम 10 दिन बाद जयपुर में जुटेंगे वहां बैठक कर चर्चा करेंगे उसके बाद हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
वहीं इस महापंचायत में शामिल हुए मुस्लिम समाज ने नेता मोहसीन रसीद ने भी कहा कि पूरे राजस्थान का मुस्लिम समाज नरेश मीणा के साथ है और आर-पार की लड़ाई में साथ खड़ा है. वहीं करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराना ने कहा कि आज अपने मित्र के लिए आया हूं और विश्वास दिलाता हूं कि करणी सेना का एक एक सैनिक साथ है.
महिपाल मकराना ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, ''मैं कोई बकरी सेना नहीं चलाता हूं करणी सेना चलाता हूं पहले तो हम अकेले थे लेकिन अब तो मीणा समाज हमारे साथ है. हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. जयपुर कूच से एक दिन पहले बता देना 20 हजार से ज्यादा करणी सैनिक आगे खड़े हुए मिलेंगे.''