Rajasthan: नीतिश कुमार पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने साधा निशाना, कहा- हमे पता था वह `आया राम गया राम` है
Bihar politics :- राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कहा है कि, नीतीश कुमार का इस्तीफा और इंडिया गठबंधन छोड़कर जाना कोई नई बात नहीं है.
Bihar politics :- राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कहा है कि, नीतीश कुमार का इस्तीफा और इंडिया गठबंधन छोड़कर जाना कोई नई बात नहीं है. हमें पहले ही पता था वह जाएंगे. क्योंकी वह तो 'आया राम गया राम' है. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है. वहीं टीकाराम जुली ने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि कोंग्रेस एकजुट भी है और तैयार भी है हम जनता के बीच जाकर जनता की लड़ाई लड़ेंगे ओर जनता का समर्थन हमे मिलेगा टिकाराम जुली ने टोंक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा,सचिन पायलट की लोकसभा चुनावों में राजस्थान में भूमिका,राममंदिर ओर कांग्रेस की गुटबाजी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मीडिया से बात की.
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली रविवार को जयपुर से बूंदी जाते समय जब टोंक में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही. उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि, इस बार हम तैयार है पूरी तरह से. क्योंकी विधानसभा चुनावों में भले ही हमारी 70 सीटें आई हो और सरकार हमारी न बनी हो लेकिन, हमारा वोट प्रतिशत बड़ा है.
वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्तीफा देने और इंडिया गठबंधन छोड़ने के सवाल पर टीकाराम जुली ने कोंग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे वाला बयान दोहराते हुए कहा कि, हमे पहले ही पता था वह जायेगे. जुली ने नीतीश कुमार को 'आया राम गया राम' बताया तो राहुल गांधी की न्याय यात्रा को सफल बताया और कहा कि असम में भाजपा कार्यकर्ता यात्रा रोकते है.
वही राम मंदिर पर भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है और वोट के लिए ओछे हथकंडे अपनाती है जो कि गलत है दम है तो राम के नाम का प्रचार बंद करे भाजपा उन्होंने कहा कि मेरे तो नाम मे ही राम है ,उन्होंने कहा कि भाजपा ओपीएस का विरोध करती है और एनपीएस का समर्थन करती है देखना यह लोग लोकसभा चुनाव के बाद एनपीएस लागू करेंगे वही मोदी सातवां वेतनमान का विरोध करते रहे है यह लोग सिर्फ जनता को मूर्ख बनाते है.
ये भी पढ़ें-
Padma Shri Award 2024: राजस्थान के इन गौरवशाली लोगों को मिलेगा पद्मश्री,जानिए क्या किया काम?
Rajasthan- भजनलाल सरकार ने फिर किया प्रशासनिक फेरबदल, 9 IPS अधिकारियों के किए तबादले, देखें सूची