निवाई में चोरों का बढ़ता आतंक, दुकान से 40 हजार चुराकर फरार
बीती रात चोरों ने दुकान से 40 हजार चुराकर फरार हो गए. पीड़ित इकरामुद्दीन मनिहार ने बताया कि वह बाहर गया हुआ था. घर पर भतीजा साहिल, साहिल की पत्नी और मेरी पत्नी थी.
Niwai: बीती रात चोरों ने दुकान से 40ह जार चुराकर फरार हो गए. पीड़ित इकरामुद्दीन मनिहार ने बताया कि वह बाहर गया हुआ था. घर पर भतीजा साहिल, साहिल की पत्नी और मेरी पत्नी थी.
सुबह पड़ोसियों ने फोनकर बताया कि मेरे दुकान के ताले और शटर टूटा हुआ है. उसने भतीजे को दुकान भेजा, जहां देखा कि शटर के ताले टूटे हुए और शटर ढे़डा किया हुआ. दुकान में घुसकर देखा तो गल्ले में रखे 40 हजार रुपये गायब मिले और दुकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला. जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी. थानाधिकारी अजय कुमार जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई. उसने पुलिस को बताया कि गले में रखें जरूरी दस्तावेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास गली में सड़क पर किसी व्यक्ति को मिले. उसने आधार कार्ड पर नंबर देखकर मुझे कॉल कर भतीजे को दस्तावेज लौटा दिए. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा, बचपन में चाचा जी कर चुके हैं 'रेप'
वहीं दूसरी ओर बीती रात महावीर कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने तीन कारों के शीशे तोड़कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए अज्ञात पांच लोगों ने महावीर कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी तीन कारों के शीशे तोड़कर फरार हो गए. सुबह उठने पर अपनी कारों के शीशे टूटे देखा. इस घटना के बारे में कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. लोगों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो बाईक पर पांच लोग कार के शीशे तोड़ते नजर आए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
Reporter- Purshottam Joshi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें