Tonk Breaking News:राजस्थान के टोंक जिले से एक बार फिर किसान आंदोलन करने को तैयार हो गए हैं.MSP पर कानून की गारंटी सहित विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान के अजमेर, जयपुर और दूदू ज़िले के किसान 500 से भी ज़्यादा ट्रेक्टर लेकर 11 मार्च को जयपुर से दिल्ली कूच करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


11 मार्च कों जयपुर से दिल्ली कूच करेंगे


किसानों के दिल्ली कूच के आयोजन से पहले किसान नेता रामपाल जाट राजस्थान के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा कर किसानों के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने में जुट गए है.टोंक पहुँचे रामपाल जाट ने कृषि मंडी में किसानों की बैठक ली और जयपुर से दिल्ली कूच को सफल बनाने का आह्वान किया.



सफल बनाने का आह्वान किया
मिडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए जाट ने बताया की 21 फरवरी कों भी टोंक के किसानों ने जयपुर कूच किया था लेकिन टोंक में किसानों को पुलिस और प्रशासन ने रोक दिया था,लेकिन अब एक बार फिर किसान हितों की मांगो कों लेकर किसान महापंचायत ने जयपुर से दिल्ली कूच का आह्वान कर दिया है .


मांगो कों लेकर किसान महापंचायत
किसानों ने पुलिस द्वारा दिल्ली कूच को रोके जाने की आशंका को लेकर प्लान B भी तैयार किया हैं.प्लान B के तहत किसान प्रदेश भर के 45 हज़ार गांवो में गांव बंद करेंगे.



प्लान B भी तैयार 
गांव बंद के तहत गांव का किसान अपने गांव से आपात स्थिति के अलावा बाहर नहीं निकलेगा.किसानों से सामान लेने के लिए भी आम जन को. किसान के पास जाकर ही सामान खरीदना होगा.


यह भी पढ़ें:Dholpur Accident News: मजदूरी करके वापस लौट रही महिला सड़क हादसे का शिकार,घर में मचा कोहराम


यह भी पढ़ें:Pratapgarh News: विश्व वन्यजीव दिवस पर निकाली जागरूकता रैली,पर्यावरण बचाने का दिया संदेश


यह भी पढ़ें:Bharatpur Crime News: साइबर ठगी पर IG राहुल प्रकाश के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,5 आरोपी गिरफ्तार