Bharatpur Crime News:राजस्थान के भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन में साइबर ठगो की धरपकड के लिए ऑपरेशन एंटीवायरस चलाए जा रहे हैं.ठगों के कब्जे से 1.38लाख रूपये ठगी की राशि भी जप्त की गई.
Trending Photos
Bharatpur Crime News:राजस्थान के भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देशन में साइबर ठगो की धरपकड के लिए ऑपरेशन एंटीवायरस चलाए जा रहे हैं. ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत डीग जिला पुलिस ने खोह थाना क्षैत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर साईबर ठगो को दबोच कर लिया है.
ठगी की राशि भी जप्त
ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस ने ठगो के कब्जे से 16 मोबाइल, चार एटीएम कार्ड,4पैन कार्ड ,8 आधार कार्ड, एक आरसी ,एक श्रम कार्ड ,तीन पहचान पत्र जब्त किए है इसके अलावा ठगों के कब्जे से 1.38लाख रूपये ठगी की राशि भी जप्त की गई.
पांच शातिर साईबर ठग गिरफ्तार
डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने मामले का पूरा खुलासा करते हुए बताया कि सभी पॉच साइबर खोह थाना क्षेत्र के गांव काबान का बास के रहने वाले है. यह ठग सैक्सटॉर्शन,लोन देने, नटराज पेंसिल में जॉब दिलाने, वर्क होम करवाने सहित विभिन्न माध्यमों से देश के विभिन्न प्रांतो के लोगों से ठगी करते हैं.
#डीग : रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन पर, ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत ,डीग जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई @DeegPolice @rahulprakashIPS @Rajasthanpolice @devendra_zee #RajasthanWithZee pic.twitter.com/JtWRO1jVes
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 3, 2024
राजस्थान में चल रहे साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए डीग रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन पर ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुआ 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 38 हजार की नगदी,16 से मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड सहित ठगी का सामान जब्त किया है.जिसके बाद डीग एसपी राजेश मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया.
साइबर ठगी के मामलों के खिलाफ चली कार्रवाई में एएसपी गुमनाराम, खोह थाना प्रभारी विशम्भर गुर्जर,डीएसटी टीम डीग भी शामिल थी.
यह भी पढ़ें:Sikar Accident News: कृषि कनेक्शन करते समय करंट की चपेट में आया ठेकाकर्मी,घर में छाया मातम