Pratapgarh News:राजस्थान में विश्व दिवस यानी वन्य जीव दिवस पर आज कई आयोजन किए गए. इस दौरान जिले में कई जगहों पर जागरुकता रैली निकाली और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया.
Trending Photos
Pratapgarh News:राजस्थान में विश्व दिवस यानी वन्य जीव दिवस पर आज कई आयोजन किए गए. इस दौरान जिले में कई जगहों पर जागरुकता रैली निकाली और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया.
वहीं एक कार्यक्रम में वन्य जीवों व वनस्पतियों के संरक्षण, संवर्धन के लिए संकल्प लिया गया. सीतामाता अभयारण्य में उपवन संरक्षक सोनल जोरिहार के निर्देशन में रेंज जाखम अंतर्गत वन नाका ग्यासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जंगल में जागरुकता रैली निकाली
रेंजर सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में इको डेवलपमेंट कम्यूनिटी भूतिया, जामुवेला, रतनपुरा, करमाखेड़ा, पुंगातालाब, भुगडिय़ा, मांडकला, पाल अनोपपुर, पिपलिया के सदस्यों ने भाग लिया. इसस पहले जंगल में जागरुकता रैली निकाली गई.
पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
क्षेत्रीय वन अधिकारी सोमेश्वर त्रिवेदी ने उपस्थित सदस्यों को वन्यजीवों के महत्व, वनों के संरक्षण, वन सुधार, वन विभाग द्वारा कराए गए प्लांटेशन, कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम रेंज जाख्म अधिन स्थल के 10 ईडीसी के सदस्यों को वनों एवं वन्यजीवों के लाभ एवं संरक्षण करने के लिए जोर दिया गया.
वन्य जीव के बारे में जानकारी दी
फूलचंद मीणा जांबूवेला, केसुराम मीणा चंदनाफलां ने वन क्षेत्र की रक्षा करने, सदस्यों को वन औषधि, वन्य जीव के बारे में विस्तारपुर जानकारी दी. वनपाल नाका अनूपपुर इस्माइल मोहम्मद ने सदस्यों को वन्य जीव के बारे में जानकारी दी.
वन भ्रमण रैली निकाली
इसके लाभ के बारे में बताया. वनरक्षक रमेश मीणा ने अभयारण क्षेत्र में हो रहे कार्य की जानकारी दी. सभी सदस्यों एवं विभाग के स्टाफ द्वारा नाका ग्यासपुर से वन भ्रमण रैली निकाली.
यह भी पढ़ें:Kotputli Crime News:आरोपी हांडी में पका रहा मोर का मांस,पुलिस ने किया डिटेन
यह भी पढ़ें:Bharatpur Crime News: साइबर ठगी पर IG राहुल प्रकाश के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,5 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:Sikar Accident News: कृषि कनेक्शन करते समय करंट की चपेट में आया ठेकाकर्मी,घर में छाया मातम