Tonk: मकान कार्य शुरु करवाने के लिए टंकी पर चढ़े दंपति, 3 घंटे बाद उतरे नीचे
कुछ दिन पहले हनुमान लोहार बनेठा कस्बे में मकान बना रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने इसे अतिक्रमण बताते हुए धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. बाद में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया गया.
Tonk: राजस्थान के टोंक जिले में बनेठा उपतहसील मुख्यालय पर कथित अतिक्रमण को लेकर दो गुटों में बना विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसकी जांच अभी पूरी भी नहीं हुईं थी कि एक पक्ष ने निर्माण कार्य शुरु करवाने की मांग को लेकर पति-पत्नी पानी की टंकी पर चढ़ गए.
इसका पता लगने के बाद बनेठा थाना प्रभारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और समझाइश की, लेकिन पति-पत्नी नहीं माने, फिर उनियारा SDM, उनियारा डीएसपी, उनियारा तहसीलदार भी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और दंपति को नीचे उतरने के लिए समझाइश की, आखिरकार करीब तीन घंटे बाद करीब 5 बजे नीचे उतरे.
बनेठा थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि कुछ दिन पहले हनुमान लोहार बनेठा कस्बे में मकान बना रहा था. इस दौरान ग्रामीणों ने इसे अतिक्रमण बताते हुए धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. बाद में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया गया.
साथ ही दोनों पक्षों को हिदायत दी गई थी कि इस मामले में दोनों पक्ष कोई कार्य नहीं करे, यथास्थिति बनाए रखें. उसके बाद दोनों पक्ष शांत हो गए थे. इसी बीच शुक्रवार को हनुमान लोहार ने मकान का कार्य फिर से शुरु करवा दिया और छत डालने के लिए सेटरिंग कार्य शुरु करवा दिया. इस दौरान मौके पर तहसीलदार पहुंचे और जांच पूरी होने तक कोई मकान से संबंधित कार्य नहीं करें, यह कहकर तहसीलदार चले गए.
यह भी पढ़ेंः मालपुर में महिला ने रस्सी का फंदा लगाकर की आत्महकत्या, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे हनुमान लोहार और उसकी पत्नी कमला देवी मकान कार्य शुरु करवाने की मांग को लेकर कस्बे में ही पानी की टंकी पर करीब 50 फीट की उंचाई तक चढ़ गए. इसके बाद मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और नीचे उतरने के लिए समझाया, लेकिन वे नहीं उतरे.
साथ ही लिखित में मकान कार्य करने देने का आश्वासन देने को कहा. इस पर पुलिस ने समझाया कि ये उनके स्तर का मामला है और अभी इसकी जांच चल रही है. बाद में उनियारा SDM रजनी मीणा, उनियारा डीएसपी शकील अहमद , तहसीलदार कैलाश मौके पर पहुंचे और समझाकर करीब तीन घंटे में पति-पत्नी को नीचे उतारा.
Reporter- Purshottam Joshi
टोंक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal: सन्डे के दिन धनु को लवमेट से मिलेगा सरप्राइज, कर्क को काम में होगी परेशानी
CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...