Tonk: जिले में पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते लगभग सभी बांधो एवं तालाबों में पानी की आवक बनी हुई है. लगातार बरसात से बनास नदी का गहलोद रपटा तीन जगह से टूटकर बह गया. वही टोंक से गहलोद होकर जाने वाला रास्ता भी बंद होने से करीब 20-25 गांवों का टोंक से सीधा सम्बंध टूट गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश से बीते 24 घंटे में बीसलपुर बांध में भी इस सीजन की सबसे ज्यादा यानि आधा मीटर 50 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. इसी के साथ शाम 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जल स्तर 309.72 आरएल मीटर हो गया है. सवेरे गहलोद घाट के दूसरे रपटे पर घूमने गये कुछ युवक वापसी के दौरान पहला रपटा भी टूट जाने से आधा दर्जन लोग पानी के बीच में फंस गये, जिन्हे आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने हाथ पकड़कर बाहर निकाला. इस सीजन में पहली बार मालपुरा क्षेत्र के भागलपुर केरवालिया बांध की चादर भी चल गई है.


इस तेज बारिश के चलते बनास नदी में भी पानी की आवक बढ़ गई. इससे जिला मुख्यालय के पास से गुजर रही बनास नदी पर बना गहलोद रपटा तीन जगहों से टूट गया. यह तो गनीमत रही कि जब यह रपटा टूटा उस समय लोगों की आवाजाही नहीं थी. वरना दिन में ये रपटा टूटता तो हादसा हो सकता था. रपटा टूटने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष मिश्रा, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद समेत प्रशासनिक व पीपलू पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लेने के बाद बनास के दोनों छोर पर बेरीकेटस लगाकर लोगों की आवाजाही रविवार से रोक दी गई. मौके पर किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी तैनात कर दी गई है.


Reporter-Purshottam Joshi


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...