Tonk News: नाले में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, भैंस को बचाने कूदे थे पानी में
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में नाले में डूबने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चारों पानी में डूब रही एक भैंस को बचाने के लिए कूदे थे.
Rajasthan News: टोंक जिले में उनियारा क्षेत्र के रघुनाथपुरा खुर्द गांव में बरसाती नाले के पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से मृतक बच्चों को निकाल कर उनियारा अस्पताल लाकर मोर्चरी में शवों को रखा गया. वहीं, चारों बच्चे एक ही परिवार से होने के कारण न सिर्फ घर में बल्कि पूरे गांव में मातम सा छा गया है.
पानी में भैंस को डूबती देख कुदे
बताया जा रहा है कि सात साथी विजय, विकास, हंसराज, दिलखुश, हरिकेश, राहुल व सुरज एक साथ थे. वहीं, पानी में भैंस को डूबती देख उसे बचाने के लिए हरिकेश पानी में उतर गया, लेकिन हरिकेश पानी में डूबने लगा, तो इसे बचाने के लिए विजय, विकास, दिलखुश, हंसराज पानी में उतर गए. हरिकेश तो बच गया, लेकिन विजय, विकास, हंसराज व दिलखुश पानी में डूब गए, जिसमें चारों की मौत हो गई.
सहायता राशि दिलाने की कही बात
जानकारी मिलने पर सांसद हरीश मीणा भी उनियारा अस्पताल में पहुंचे व घटना को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर नियमानुसार मृतकों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दिलाने सहित अन्य आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही. वहीं, सांसद हरीश मीणा ने मृतकों के परिजनों को संविदा नौकरी दिलवाने की मांग राज्य सरकार से करने का भरोसा दिया. वसु पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा भी उनियारा अस्पताल पहुंचे व घटना को लेकर जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: रक्षाबंधन पर वसुंधरा राजे के मुंहबोले भाई की मौत, ट्वीट कर जताया शोक
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!