Tonk News: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. 11 नवंबर की शाम 6 बजते ही चुनावी शोर पूरी तरह से थम गया. अब प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर दर पर वोट की अपील कर रहे है.  अब 13 नवम्बर को टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होना है और मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सौम्या झा ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों को दिये जाने वाले तृतीय प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों पर रवानगी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.



मंगलवार, 12 नवंबर को प्रातः 7 बजे से विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा के मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण के उपरांत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा. तृतीय प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व अन्य आवश्यक मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. 13 नवंबर को 307 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए 1472 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है.



3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करेंगे
विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा में 3 लाख 2 हजार 743 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 1 लाख 55 हजार 958 पुरुष, 1 लाख 46 हजार 784 महिला एवं एक ट्रांसजेंडर मतदाता अपना वोट डालेंगे. युवा, आदर्श, महिला, ईको फ्रेंडली एवं दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए. देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही, युवा, महिला एवं इको फ्रेंडली 8-8 एवं एक दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. वेबकास्टिंग के लिए 169 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है.


एरिया और सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी
विधानसभा उपचुनाव-2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 30 सेक्टर अधिकारी एवं 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. वेबकास्टिंग 169 पोलिंग बूथों पर की जाएगी.


क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर, सुरक्षा की रहेगी पूरी व्यवस्था
जिले के चिन्हित 90 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीएपीएफ की टीम के साथ-साथ पर्याप्त पुलिस जाब्ते की व्यवस्था भी की गई है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!