Tonk News: धन्यवाद यात्रा इस वजह से बन गई खास, MLA हरीश चंद्र मीणा का ग्रामीणों ने ऐसे किया स्वागत
Tonk Latest News: विधायक हरीश चंद्र मीना की धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधानसभा चुनाव दूसरी बार जीतने के बाद पलाई व चतरपुरा में पहली बार आने पर विधायक का पंचायतवासियों व कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
Tonk News: टोंक जिले के पलाई कस्बे में विधायक हरीश चंद्र मीना की धन्यवाद यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजित धन्यवाद यात्रा में देवली-उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा शामिल हुए. विधानसभा चुनाव दूसरी बार जीतने के बाद पलाई व चतरपुरा में पहली बार आने पर विधायक का पंचायतवासियों व कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने माला, साफ़ी व पगड़ी बंधवाकर उनका स्वागत किया. वहीं चतरपुरा गांव में विधायक के जितने के बाद पहली बार आने पर ग्रामीणों ने विधायक हरीश मीना को 80 किलो केले से तोलाकर व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़े: चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना, पुलिस चोरों की तलाश में जूटी
सीसी रोड़ बनवाने की मांग
कस्बेवासियों व ग्रामीणों ने पलाई कस्बे के राजकीय उमावि में विज्ञान व कृषि संकाय फैकेल्टी व कला वर्ग में भूगोल विषय खुलवाने, कस्बे में इंग्लिश मीडियम विद्यालय व बालिका विद्यालय खुलवाने की मांग की. इसी के साथ बस स्टैंड से वाया तेजाजी के आम रास्ते से सार्वजनिक ट्यूबवेल से होकर एनएच 148 द तक के उक्त रास्ते अतिक्रमण हटवा कर सीसी रोड़ बनवाने की मांग की.
मांगो को शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया
वहीं राजकीय उमावि पलाई के खेल मैदान से बिजली के पोल शिफ्टिंग करवाने व मैदान में मिट्टी भरवाने, पलाई में गौशाला के लिए जमीन आवटित करवाने, पलाई टोल प्लाजा पर 10 km के एरिया में वाहनों का टोल मुक्त करवाने, नेहरू युवा मंडल कार्यलय के लिए जमीन आवंटन कर भवन की स्वीकृति करवाने, पलाई पावर बिजली ग्रेड को उनियारा शहर से जोड़ा जाए, पलाई पुलिस चौकी को अस्थाई रूप से संचालित करवाने व पुलिस चौकी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चालू करवाने, पलाई पीएससी का बजट स्वीकृत करवाने, चतरपुरा की ups स्कूल को 10 तक करवाने सहित आम रास्तों से अतिक्रमण हटाकर मय नाली सीसी रोड़ बनवाने आदि मांगो को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया, जिस पर विधायक ने उक्त मांगो में से अतिआवश्यक मांगो को शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़े: सांता क्लॉज के पास कितने रेंडियर होते हैं? जानें यहां
अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए
वहीं विधायक हरीश मीना ने पलाई व चतरपुरा गांव में जनसुनवाई कर ग्रामीणों कि जनसमस्याएं जानी और ग्रामीणों व कार्यकर्त्ताओं से रूबरू हुए. विधायक की जनसुनवाई में ग्रामीण कीचड़, पेयजल, आम रास्ते, अतिक्रमण, खेल मैदान में मिट्टी भरवाने व बिजली के पोल हटाने सहित आदि जनसमस्याओं का मुद्दा छाया रहा, जिस पर विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारीयों को अतिशीघ्र ही समाधान करने के निर्देश दिए.
कार्यकर्त्ता व ग्रामीण मौजूद रहें
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गुलाबचंद मीना, बिजली निगम के सहायक अभियंता मेवराज मीना, बीसलपुर सहायक अभियंता अंकुर मीना, बीसलपुर परियोजना सीताराम यादव, सीआर सुरेशराम मीना, सीआर फोरुलाल मीना, कांग्रेसी नेता धर्मराज मीना, पूर्व जिलाध्यक्ष जसराम मीना, उप प्रधान जगदीश बेरवा, कांग्रेसी महासचिव परशुराम मीना, ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन मोहम्मद, उनियारा शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटोदी, रामहेत मीणा, पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़, प्रकाश चंद धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, अमीन खान, सरपंच गोपीलाल मीना, शाहरुख़ खान, चेतराम धाकड़, भुंजग मेरूठा, दीपक संदावा, बबलू सैन, अंगद मीणा सहित कार्यकर्त्ता व ग्रामीण मौजूद रहें.
यह भी पढ़े: सर्दियों में खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, सेहत रहेगी दुरुस्त