Tonk News: निवाई पहुंचे विधायक राम सहाय वर्मा सहित कई जन प्रतिनिधि, सुनी लोगों की समस्याएं
टोंक के निवाई में आज शहर के हनुमान नगर कॉलोनीवासियों द्वारा जन प्रतिनिधि के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम सहाय वर्मा सहित कई जन प्रतिनिधि.
Tonk News: राजस्थान के टोंक के निवाई में आज शहर के हनुमान नगर कॉलोनीवासियों द्वारा जन प्रतिनिधि के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम सहाय वर्मा, विशिष्ट अतिथि पार्षद दयाराम चौधरी, महामंत्री करण सिंह राजावत, भाजपा नेता राम अवतार घाटी, रामप्रसाद शर्मा, शंकर हाथीवाल, पिंटू पारीक कार्यक्रम के अतिथि रहे.
कॉलोनी वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों का माला और साफा पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम में विधायक ने कॉलोनीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर बॉर्डर से बेच दी गई 2350 बीघा जमीन, टीना डाबी करेंगी जांच
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला उत्थान के लिए बालिका के जन्म पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि जन्म लेने वाली बेटी पर देने की घोषणा की. लाडो प्रोत्साहन राशि प्रदेश में हर वर्ग के लोगों को दी जाएगी. भाजपा सरकार का 1 वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं को रोजगार के लिए लाखों भर्ती की घोषणा की है.
किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू कर रखी है. मुख्यमंत्री बिना भेदभाव किए विकास के लिए विधायकों को बजट देते हैं. भाजपा सरकार हर वर्ग को नई सौगात देने का कार्य कर रही हैं. इस दौरान हनुमान नगर कॉलोनी वासियों ने विधायक को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, संपूर्ण हनुमान नगर को वार्ड नंबर 1 में सम्मिलित करने , सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए, सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने जल्द ही समस्या को दूर करने का कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ेंः दौसा में टीचर ऑफिस में बुलाकर दिखाता छात्राओं को अश्लील वीडियो, फिर करता छेड़छाड़
कार्यक्रम में कॉलोनीवासी कृष्णकांत, रामप्रसाद मीणा, विनोद तिवारी, मनोज जैन, कैलाश शर्मा, बाबूलाल जांगिड़, प्रहलाद गुर्जर, बन्ना लाल, सांवरमल शर्मा, सुरेश मौर्य, मोहन शर्मा, रघुवीर सिंह, जगदीश, रतन चौधरी सहित सैकड़ो कॉलोनीवासी मौजूद थे.