Rajasthan News: टोंक जिले में सदर थाना पुलिस एसपी संजीव नैन, ASP सरिता सिंह के आदेशानुसार टोंक DSP राजेश विद्यार्थी के निर्देशन में आम चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता व राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत बदमाशों को पकड़ने, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने 10.30 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही परिवहन में काम ली गई बाइक भी जब्त की है. अब मामले की जांच मेहंदवास थाना प्रभारी मानवेन्द्र करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीको क्षेत्र से आरोपियों को किया गिरफ्तार 
सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि मैं और डीएसटी टीम मय पुलिस जाप्ते के साथ गुरुवार देर रात को गश्त कर रहे थे. इसी दौरान रीको क्षेत्र में बाइक पर रात दस बजे दो युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आए. पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की, तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. उनकी तलाशी ली, तो उनके पास 10.30 ग्राम स्मेक मिली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्मैक और बाइक जब्त कर ली है. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम फिरोज (23) पुत्र रफीक अब्बासी निवासी बनवारी का चौराहा वार्ड न. 24 टोंक और अरुण तर्फ अन्नू (24) पुत्र प्रभुलाल ग्वाला निवासी बनवारी का चौराहा वार्ड न. 52 थाना कोतवाली टोंक शामिल है.


पढ़ें टोंक जिले की एक और अहम खबर


Rajasthan News: टोंक जिले की निवाई पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया. पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च काली माता मंदिर, गंगौरी बाजार, खारी कुई, बिलाला मार्केट, पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, पटेल रोड, बस स्टैंड, अहिंसा सर्किल, झिलाई रोड, प्रताप स्टेडियम, चिंता हरण गणेश मंदिर, सब्जी मंडी होते हुए कृषि मंडी तक निकाला. उन्होंने बताया कि आगामी त्यौहार और शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न करने हेतु शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया था.


ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: जयपुर शहर से रामचरण बोहरा को टिकट देगी बीजेपी! पढ़ें आज की बड़ी खबरें