Rajasthan live News:कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, करौली -धौलपुर से भजनलाल जाटव और जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2170298

Rajasthan live News:कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, करौली -धौलपुर से भजनलाल जाटव और जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा प्रत्याशी

Rajasthan live News, 23 March 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. तो वहीं शनिवार 23 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का प्रदेश अध्यक्ष के पद पर एक साल पूरा हो गया है. 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 23 March 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. इसी उपलक्ष में आज भाजपा विजय संकल्प दिवस मनाएगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय सहित जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, कल होली के दिन मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें..

 

23 March 2024
22:48 PM

Lok Sabha Election-  कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी 
46 प्रत्याशियों की सूची जारी 
लोकसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची में 46 उम्मीदवारों की घोषणा 
असम, अंडमान, छत्तीसगढ़, एमपी, महाराष्ट्र, मणिपुर, 
मिजोरम, राजस्थान, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल
 आरएलपी से गठबंधन में छोड़ी नागौर सीट
 पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव को बनाया करौली 
धौलपुर से प्रत्याशी अनिल चोपड़ा होंगे 
जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी जी राजस्थान की खबर पर फिर लगी मुहर

यहां जानें किसको कहा मिली जिम्मेदारी- Rajasthan Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 46 उम्मीदवारों का नाम किया ऐलान

20:54 PM

जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा का बयान
कहा - जयपुर डायलॉग चैनल के प्रबंधन से कोई वास्ता नहीं 
शर्मा बोले - मैं सभी न्यूज चैनल्स और यू-ट्यूब पर अक्सर जाता हूं
कांग्रेस की सोच के मुताबित बात रखने को पैनलिस्ट के रूप में जाता हूं
इसी कड़ी में जयपुर डायलॉग यू-ट्यूब चैनपर भी बुलाया गया था 
मैनें वहां धार्मिक संकीर्णता का विरोध किया - सुनील शर्मा
मेरे पिता और भाई ने कांग्रेस की सेवा में अपना जीवन लगा दिया
सुनील शर्मा बोले - 1981 से लगातार कांग्रेस का सदस्य रहा हूं

20:54 PM

सीएम भजनलाल ने दुर्घटना पर जताया दुख 

 

20:23 PM

बस्सी(जयपुर ग्रामीण ) बस्सी क्षेत्र में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
 बस्सी थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची मौके पर 
 दमकल की सहायता से आग को बुझाने का किया प्रयास
 बस्सी के बैनाड़ा में स्थित है केमिकल फेक्ट्री
 

20:23 PM

दिल्ली बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक अमित शाह पहुंचे, 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे बीजेपी मुख्यालय 
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे मुख्यालय

16:13 PM

जयपुर -  उद्योग एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की प्रेस वार्ता 
भाजपा प्रदेश कार्यालय में 5.30 बजे मीडिया से होंगे रूबरू 
 राज्यवर्धन राठौर राज्य सरकार के 3 महीने के कार्यकाल को लेकर रखेंगे बात
 भजनलाल सरकार की उपलब्धियां के देंगे जानकारी

15:30 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का जयपुर हवाई अड्डे  पर हुआ जोरदार स्वागत
जयपुर - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे जयपुर हवाई अड्डे 
 किसान मोर्चा सहित अन्य पदाधिकारी ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत
 सीपी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हो गया 1 साल पूरा
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सीपी जोशी का भव्य और जोरदार स्वागत किया जाएगा

14:59 PM
14:22 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक है, लेकिन अब भी प्रत्याशियों का इंतजार हो रहा है. करौली-धौलपुर लोकसभा (सुरक्षित) सीट पर कांग्रेस व भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है. प्रत्याशियों की घोषणा न होने की वजह से चुनावी रंग फीका दिख रहा है. फिलहाल, तो स्थानीय कांग्रेस-बीजेपी नेता अपने-अपने मजबूत प्रत्याशियों के चुनाव में खड़ा होने की बात कह रहे हैं. 

13:47 PM

आज भाजपा की सदस्यता लेंगे कई नेता 

पूर्व सांसद , पूर्व प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत करेंगे बीजेपी ज्वाइन 

कई नेताओं की हो रही बीजेपी में घर वापसी

विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा छोड़ी 

मुकेश गोयल कोटपूतली लेंगे भाजपा की सदस्यता 

भाजपा में लम्बे समय सक्रिय रहे गोयल को नही मिला था टिकट

बाद के गोयल ने निर्दलीय ठोक दी थी ताल 

जीतेन्द्र मीणा बस्सी ने भी लड़ा था निर्दलीय चुनाव

जालम सिंह रावलोत की भी हो रही है एंट्री

रावलोत ने भी निर्दलीय लड़ा था चुनाव

विकेश खोलिया लेंगे भाजपा की सदस्यता

सुखवंत सिंह ग्रहण करेंगे भाजपा की सदस्यता

सुखवंत ने निर्दलीय लड़कर सीधी टक्कर दी थी जुबेर खान को

विजय मीणा भी लेंगे भाजपा की सदस्यता

12:54 PM

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर कई नाम फाइनल होंगे, लेकिन क्या रामचरण बोहरा जयपुर शहर में रिपीट होने वाले हैं? सूत्रों की मानें, तो ये संभव है. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी के ब्राह्मण होने से इस सीट पर समीकरण में बदलाव है. इसलिए ये भी चर्चा है कि हो सकता है किसी वैश्य उम्मीदवार को बीजेपी प्रत्याशी बना दे. फिलहार, रामचरण बोहरा, अरुण चतुर्वेदी, मनन चतुर्वेदी, मंजु शर्मा, पूजा कपिल, शैलेंद्र भार्गव, राघव शर्मा, सुनील तिवारी, सुनील कोठारी, महेश शर्मा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने  दावेदारी जताई है. 

12:11 PM

आरपीएससी द्वारा आयोजित हिन्दी लेक्चरर भर्ती 2022 में दो अभ्यर्थियों को फर्जी डिग्री दिलाने वाला डॉक्टर सुरेश विश्नोई को एसओजी जयपुर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉ सुरेश विश्नोई ने दोनों अभ्यर्थियों को मेवाड़ व चित्तौड़गढ़ विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री दिलाई थी. बता दें कि डॉ सुरेश विश्नोई एसएन मेडिकल कॉलेज से रेडियोलॉजिस्ट में पीजी डिग्री कर रहा था

11:21 AM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दोपहर 2 बजे दिल्ली जा सकते हैं. दिल्ली में सीएम भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. चुनाव में शेष टिकट और सभाओं के कार्यक्रम पर चर्चा होगी. फिलहाल, आवास पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात का कार्यक्रम है. आवास पर ही सीएम भजनलाल शर्मा जनसुनवाई करेंगे.

10:42 AM

सीकर

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने आज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई है. प्रवक्ता गोविंद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह भी बैठक में मौजूद रहेंगे.  

 
10:30 AM

Earth Hour Day 2024: सीएम आवास पर 'अर्थ ऑवर' के जरिये दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
बिजली बंद रखकर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है अर्थ ऑवर
रात 0830 से 0930 बजे तक लाइट बंद रख मनाया जा रहा अर्थ ऑवर
धरती को बचाने के लिए एक घंटे का अर्थ ऑवर

 

09:42 AM

भाजपा में आज एक और बड़ी जॉइनिंग होने वाली है. पूर्व सांसद और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे गोपाल सिंह ईड़वा बीजेपी ज्वाइन करेंगे. कांग्रेस नेता के साथ समर्थक भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. आज दोपहर 2 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कांग्रेस नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराएंगे. 

09:16 AM

स्पाइसजेट की अयोध्या की फ्लाइट SG-3421 पिछले महीने 1 फरवरी से शुरू हुई थी, लेकिन महज डेढ़ दर्जन फ्लाइट शेड्यूल ही संचालित हुई. अब 29 फरवरी से फ्लाइट का संचालन पूरी तरह बंद है. आज भी शेड्यूल के बावजूद फ्लाइट नहीं चली. ऐसे में जिन यात्रियों ने मार्च में टिकट बुक किया था, उन्हें काफी परेशानी हुई. बताया जा रहा है कि केवल 30 मार्च को फ्लाइट चलेगी. इसके बाद समर शेड्यूल में फ्लाइट संचालित नहीं होगी. 

08:35 AM

आज भाजपा में बागी विधायकों की घर वापसी होगी. भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, पूर्व यूआईटी चेयरमैन एल एन डाड सहित कई बागी फिर से भाजपा में शामिल होंगे. बता दें कि कोठारी ने भाजपा से बागी होकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. अब फिर सहयोगी रहे तेली और डाड के साथ घर वापसी कर रहे हैं.

08:18 AM

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव का इतिहास 

 

08:00 AM

डूंगरपुर 

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार है. सभी निगाहे कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर टिकी हैं. बांसवाड़ा - डूंगरपुर सीट पर बीएपी से गठबंधन की चर्चा हो रही है. वहीं, कांग्रेस के स्थानीय नेता बीएपी से गठबंधन नहीं चाहते हैं. बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गठबंधन से इनकार कर चुके हैं. 

 
07:40 AM

कल प्रदेश के कुछ जिलों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कल प्रदेश से होकर एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा. मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू,सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. तापमान भी 2 से 3 दिन स्थिर रहने की आशंका है. 

 

Trending news