टोंक : बीमार युवक को मां भोपे के पास ले गए, भोपे ने पेट में घोंपी तलवार, जानिए पूरा मामला
Tonk News: टोडारायसिंह थानाक्षेत्र के सनोदिया की रहने वाली मोहनी देवी अपने बेटे 22 वर्षीय रामराज की बीमारी के चलते उसे लेकर रविवार देर शाम दाबड दुंबा में एक घोड़ले (भोपा) के पास लेकर गई थी, लेकिन वहां पर घोड़ले ने युवक पर तलवार से वार कर दिया.
Tonk: टोंक जिले के दाबडदुंबा गांव में युवक पर तलवार से वार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, मामला बीती रात का है, जो घायल युवक के टोंक जिला अस्पताल में उपचार के लिए आने के बाद आज उजागर हुआ.
टोंक में उस का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है, दरअसल टोडारायसिंह थानाक्षेत्र के सनोदिया की रहने वाली मोहनी देवी अपने बेटे 22 वर्षीय रामराज की बीमारी के चलते उसे लेकर रविवार देर शाम दाबड दुंबा में एक घोड़ले (भोपा) के पास लेकर गई थी, लेकिन वहां पर घोड़ले ने युवक पर तलवार से वार कर दिया.
मामले की जानकारी मिलने पर युवक का पिता मौके पर पहुंचा और उसे घायल अवस्था में उसके घर ले गया अंधविश्वास के चलते वह उसे अस्पताल नहीं ले गया लेकिन आज सुबह दर्द ज्यादा होने पर टोडारायसिंह अस्पताल ले गया जहां से युवक को टोंक रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल में भी उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद टोडारायसिंह थाना पुलिस ने भी अस्पताल आकर युवक का पर्चा बयान लेकर मामले की अनुसंधान में लग गई है, दूसरी और परिजनों ने बताया वह तो अपने बेटे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए वहां गए थे लेकिन वहां ऐसा होगा यह तो उन्होंने भी नहीं सोचा था.
ये भी पढ़ें..
IPL Story: आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न ने ऐसे अंडरडॉग टीम राजस्थान को बनाया था चैम्पियन