Tonk: IPL सट्टेबाजी के बड़े गिरोह पर टोंक पुलिस की कार्रवाई, 7 सटोरियों को किया गिरफ्तार
टोंक पुलिस ने हवाला के जरिए आईपीएल पर सट्टेबाजी के बड़े गिरोह पर अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
Tonk news: टोंक पुलिस ने हवाला के जरिए आईपीएल पर सट्टेबाजी के बड़े गिरोह पर अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टोंक के मालपुरा में पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 60 हजार रुपये, 10 मोबाइल फोन, 1 कार और क़रीब 10 करोड़ रुपये से भ ज्यादा का करोड़ों का हवाला के नोटों के साथ ऑनलाइन सट्टेबाजी का हिसाब-किताब भी बरामद किया है.
आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले सटोरियों के खिलाफ टोंक पुलिस ने मालपुरा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के कब्जे से 6 लाख 60 हज़ार रुपये, 10 मोबाइल फोन ,1 कार और क़रीब 10 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की ऑनलाइन सट्टेबाजी का हिसाब-किताब भी बरामद किया है. इसके साथ ही भीलवाड़ा, कुचामनसिटी, लाडनू,बीकानेर, जयपुर, के सन्दिग्ध भी टोंक पुलिस की रडार पर है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan weather: मौसम विभाग का अलर्ट, 20 मई तक इन 20 शहरों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सटोरियों से मामले की गहन पूछताछ में जुट गई है. मामले का खुलासा करते हुए टोंक एसपी राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि मालपुरा में डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मालपुरा निवासी सटोरिये. मुकेश सिंधी, दिनेश पहाड़िया,महावीर, राधेश्याम, मुकेश शर्मा, धर्मराज, वैभव अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुछ सटोरियों को रिमांड् पर लेकर गहनता से पूछताछ भी शुरू कर दी है. वही इस इस पूरे मामले में टोंक पुलिस अन्य जांच एजेंसियों के सहयोग लेने की भी बात कह रही है.
ये भी पढ़ें- Jaipur: नगरपरिषद में हो रहा है मनमर्जी का खेल, अब पार्षद करंगे बड़ा आंदोलन, पढ़ें