Tonk: टोंक जिले के बनेठा कस्बे में आज सुबह नहाकर तार पर कपड़े सुखाते समय महिला की करंट आने से मौत हो गई. जबकि उसे बचाने गया उसका बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल रेफर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बनेठा थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि बनेठा निवासी मनभर देवी (40) पत्नी विकास स्वामी सुबह करीब 8 बजे नहाकर कपड़े सुखाने के तार पर धुले हुए कपड़े सुखा रही थी. इस दौरान तार में अर्थिंग बनकर आ रहे करंट से मनभर देवी झुलस गई. 


ये भी पढ़ें-  राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने


टोंक जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


उसकी चीख पुकार सुनकर उसका बेटा लक्की(12) दौड़ा आया और उसे बचाने लगा. इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आने से झुलस गया. बाद में परिवार के अन्य लोगों को पता लगा तो उन्होंने बिजली बंद करवाकर दोनों मां- बेटे को बनेठा अस्पताल ले गए. जहां दोनों की हालत गंभीर होने से टोंक रेफर कर दिया. यहां इमरजेंसी में मनभर को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया हैं. बच्चे का इलाज जारी है.


Reporter-Purshottam Joshi