राजस्थान: टोंक में महिलाओं ने संभाल रखा था शराब तस्करी का धंधा, पुलिस कार्रवाई में 53 भट्टियां नष्ट, 12 आरोपी गिरफ्तार
Action against Handcuffed liquor: टोंक जिले के कंजर बस्ती सोप में अचानक दबिश देकर अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान में 58 पुलिस टीमों के 225 जवानों ने एक साथ 108 ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 3410 लीटर अवैध हथकढ़ वाश और 53 भट्टियों को तबाह कर दिया. इस मामले में 14 प्रकरण दर्ज कर 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस आसानी के कार्रवाई न कर पाए इसलिए महिलाओं ने धंधे का कमान संभाल रखी थी.
Tonk Action against Handcuffed liquor: टोंक जिले के सोप में पुलिस द्वारा अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान कंजर बस्ती सोप में अचानक दबिश देकर अवैध हथकड़ शराब की दस भट्टियों व एक हजार लीटर समेत वाॅश के बर्तनों को नष्ट किया गया है. अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान में 58 पुलिस टीमों के 225 जवानों ने एक साथ 108 ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 3410 लीटर अवैध हथकढ़ वाश और 53 भट्टियों को तबाह कर दिया.
58 पुलिस टीमों ने एक साथ 108 ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
इस मामले में 14 प्रकरण दर्ज कर 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की योजना बनाई गई . इसके तहत पुलिस, अधीक्षक राजर्षी राज टोंक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ टोक के आदेशानुसार वृताधिकारी वृत उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान के निर्देशानुसार थाना अधिकारी हेमराज मीणा उप निरीक्षक के सुपरविजन में थाना स्तर पर तीन टीमों का गठन किया.
3410 लीटर अवैध हथकढ़ वाश और 53 भट्टियों को किया तबाह
आईसी थाना प्रहलाद नारायण सहायक उप निरीक्षक, मय जीप जाप्ता लालाराम हैंड कांस्टेबल, मय जाप्ता राजेन्द्र सिंह हैंड कांस्टेबल,मय जाप्ता द्वारा गुरुवार को सोप कस्बे से सटी कंजर बस्ती में अवैध शराब के अड्डों पर छापामारी की गई. शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने कंजर बस्ती सोप में अचानक दबिश देकर बड़ी कार्रवाई की. यहां शराब भट्टी संचालित कच्ची शराब तैयार कर कंजर बस्ती और बहार ले जाकर शराब परिवहन की जाती है.
महिलाओं ने धंधे का कमान संभाल रखा था
पुलिस आसानी के कार्रवाई न कर पाये इसलिए महिलाओं ने धंधे का कमान संभाल रखी है, थाना अधिकारी ने गठित पुलिस टीमों सहित पुलिस जाप्ता के साथ वहां पर दबिश दी. पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई. शराब की मटकियां जमीन में दबाकर रखे गये थे, खुले में शराब की भट्टी चल रही थी, पुलिस ने भट्टियों को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर खाद्य सुरक्षा की मिलावट खोरो पर दबिश, 1 हजार 893 लीटर घी किया जब्त
पुलिस की इतनी बड़ी टीम को देख मच गई भगदड़
दौराने कार्यवाही मुखबिर की इतला पर कंजर बस्ती सोप के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंजर बस्ती सोप आम रास्ता पर मुल्जिम मीठा लाल पुत्र रामप्रसाद जाति बैरवा उम्र 28 वर्ष निवासी बलवन खुर्द थाना रवाजनाडूंगर जिला सवाई माधोपुर व मठ के पास आम रास्ता से मुल्जिम रवि पुत्र नाथूलाल जाति कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी कंजर बस्ती सोप थाना सोप जिला टोंक बिना अनुज्ञापत्र के अवैध शराब 2-2 लीटर प्लास्टिक की बोतल में ले जाते हुए पाए जाने पर मुल्जिमान को धारा 16/54 एक्साईज एक्ट में पृथक-पृथक गिरफ्तार किया गया है. मुल्जिमान के कब्जे से पृथक-पृथक 2-2 लीटर अवैध हथकड़ शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. मुल्जिमान के खिलाफ प्रकरण संख्या 70/2023 व 71/2023 दर्ज कर अनुसंधान जारी है.