टोंक: महिलाओं ने 3 दुकानों से चोरी किए कपड़े, दूसरे दिन नाले के पास कट्टे में मिले
हेड कॉन्स्टेबल प्रधान मीणा ने बताया कि किसी दुकानदार के मुकदमा दर्ज नहीं कराने और महिलाओं के पास चोरी का सामान नहीं मिलने से उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सका. उनको पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.
Tonk: टोंक जिले के सोप कस्बे में 3 महिलाओं ने 3 दुकानों पर दुकानदारों का ध्यान भटकाकर करीब 10 से ज्यादा कपड़े चुरा लिए. चोरी की यह पूरी वारदात 2 दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. करीब 15 मिनट बाद दुकानदार को कपड़े चोरी होने का पता चला तो उसने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. फुटेज में 3 महिलाएं कपड़े चुराते नजर आई.
यह बात दूसरे दुकानदारों को पता चली तो उन्होंने भी अपनी दुकानों में कपड़े चेक किए. इस दौरान करीब 3 दुकानों से कपड़े चोरी होने की बात सामने आई. इस पर दुकानदारों ने उन महिलाओं की तलाश की तो वह बाजार में मिल गई. इस पर दुकानदारों ने उनको एक जगह बैठा लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया.
यह भी पढे़ं- किसी भी पति को पत्नी को कभी नहीं बतानी चाहिए ये 4 बातें, जीवनभर उठाएगी इसका फायदा
पुलिस तीनों महिलाओं को थाने ले गई लेकिन उनके पास कपड़े नहीं मिलने और किसी दुकानदार के रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने से पूछताछ कर छोड़ दिया. उधर, सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल के करीब नाले के पास एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसमें दुकानों से चोरी कपड़े रखे हुए थे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उनको थाने ले गई. सोप थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रधान मीणा ने बताया कि 2 दुकानदारों को उनके कपड़े लौटा दिए हैं. उन्होंने बताया कि संभवत पकड़े जाने के डर से महिलाएं इन कपड़ों से भरे कट्टे को नाले के ऊपर छोड़ गई.
महिलाओं ने 3 दुकानों से चुराए कपड़े
इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है. इसके चलते दुकानों पर काफी भीड़ बनी हुई है. इसका फायदा उठाकर महिलाएं दुकानदार का ध्यान भटकाकर चोरी को अंजाम दे रही हैं. महिलाओं ने सोप बस स्टैंड के पास श्याम सुंदर नामा की दुकान से दो घाघरे के पीस समेत 2 साड़ी चुराई थी. इसी तरह दिलकुश गुर्जर की दुकान से 4 जींस चोरी की थी और राहुल की दुकान से 3 जींस चोरी की थी. पुलिस ने लावारिस हालात में मिले कट्टे में मिले कपड़ों को दुकानदारों को लौटा दिया है.
महिलाओं के पास चोरी के कपड़े नहीं मिले
हेड कॉन्स्टेबल प्रधान मीणा ने बताया कि किसी दुकानदार के मुकदमा दर्ज नहीं कराने और महिलाओं के पास चोरी का सामान नहीं मिलने से उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सका. उनको पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.
Reporter- Purushottam Joshi
टोंक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें
यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल
यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के