Udaipur: नया साल शुरू होने के साथ ही उदयपुर (Udaipur) जिले में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 89 नए मरीज सामने आए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. संक्रमितों में आठ कोरोना वॉरियर्स भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी में ने बताया कि गुरुवार को 2602 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 2513 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. तो वहीं 89 कोरोना संक्रमण के नए मरीज सामने आए. इसके बाद ही उदयपुर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है. इनमें से 138 संक्रमित ओं को होम आइसोलेशन पर रखा गया है.


यह भी पढ़ें- Udaipur ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, आबकारी निरीक्षक और प्रहराधिकारी हुए ट्रैप


 


बीते 6 दिनों में उदयपुर में कोरोना संक्रमण के 139 मामले सामने आए हैं जबकि दिसंबर महीने की बात करें तो पूरे महीने में मात्र 64 संक्रमित सामने आए. उदयपुर में बीते कुछ दिनों में अचानक बड़े संक्रमण के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा एक्टिव मोड में आ गया है. कोरोना संक्रमण लगाम लगाने के लिए पुख्ता रूप से बंदोबस्त किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए व्यवस्था शुरू


 


बांसवाड़ा में भी कोरोना संक्रमण
साथ ही बता दें कि बांसवाड़ा में भी कोरोना संक्रमण (Covid Infection) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में रोजाना बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में संक्रमण बाहर से विजिट करके लौटे लोगों से ही फैला है. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कोरोना अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 5 दिन में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 22 शहर में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 


Reporter- Avinash Jagnawat