Dungarpur: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए व्यवस्था शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1064141

Dungarpur: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के लिए व्यवस्था शुरू

डूंगरपुर जिला अस्पताल के डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए अभी हमने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Dungarpur: डूंगरपुर जिले में कोरोना केस बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था शुरू कर दी है. हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू वार्ड सभी की व्यवस्था कर दी गई है. इधर यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रोजेक्ट ऑफिसर ने भी डूंगरपुर पहुंचकर व्यवस्थाए देखी.

डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारियां पूरी करवा ली है. जिले में अब केस बढ़ने लगे हैं. उन्होने बताया कि जिसके चलते कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में 305 ऑक्सीजन बेड़ तैयार है. वहीं जरूरत के अनुसार बेड़ की संख्या बढ़ाई जा सकती है. हॉस्पिटल में 3 हजार लीटर ऑक्सीजन के 3 प्लांट चालू है. जिससे 24 घंटे सभी 305बेड पर ऑक्सीजन मिल सकेगी. 

यह भी पढ़ें - Dungarpur: सरकारी स्कूल के बच्चों समेत जिले में आए कोरोना पॉजिटिव केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

इसके अलावा 165 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है, जिसमें 10 लीटर के 110 और 5 लीटर के 55 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है. उन्होंने बताया कि डेडिकेटेड हॉस्पिटल में 43 बेड़ का आईसीयू वार्ड तैयार है, जिसमें वेंटिलेटर लगे हुए है. वहीं बच्चों के लिए 10 बेड़ का एनआईसीयू है और साथ ही 70 बेड़ का बच्चों का वार्ड भी तैयार है. वहीं 30 बेड़ का पीआईसीयू का काम चल रहा है. कोविड लेबोरेटरी में 5 हजार टेस्ट रोजाना जांच किए जा सकते हैं. हालांकि अभी रोजाना करीब 500 टेस्ट ही हो रहे हैं. इधर कोरोना की तीसरी लहर की व्यवस्थाओं को लेकर यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. मुदित माथुर डूंगरपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. महेंद्र परमार के साथ बैठक लेते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

डूंगरपुर जिला अस्पताल के डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए अभी हमने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.  हमारे पास 305 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है. वर्तमान में 3 ऑक्सीजन प्लांट चालु है. इसके अतिरिक्त 43 बेड का नया आईसीयू तैयार है, जिसमे सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध है, जिसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, रेमडेसिवर उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त सैंपलिंग केपसिटी 5 हजार प्रतिदिन की है. हम किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं.

Reporter: Akhilesh Sharma

 

Trending news