Salumbar: उदयपुर के लसाडिया थाना क्षेत्र के कूण कस्बे में चारभुजा मंदिर और मकानों के ताले तोड़कर जेवरात चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को लसाडिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजसमंद में रंग ला रही है, गाय बचेगी, तभी गांव बचेगा मुहिम, आयुर्वेदिक लड्डू पर बढ़ रहा भरोसा


जांच अधिकारी एएसआई शंभू सिंह राव ने बताया कि पूर्व में कई वारदात को अंजाम देने के कारण मुलजिम सलूंबर जेल में बंद थे. जिन को प्रोडक्शन वारंट पर सलूंबर जेल से लसाडिया लाए और वारदातों की जगह पर ले गए . 


घटना स्थल पर जानकारी लेकर पास में स्थित डाई खेड़ा नदी पर मूर्ति बरामद कर पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लिया .  पुलिस ने रिमांड के लिए भिंडर कोर्ट में पेश करने लगे. आरोपियों में सुरेश  , सोहन , प्रभु , धनराज , राजू , रतन  ,दिनेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.  पुर्व में अन्य वारदातों में सभी आरोपी सलुम्बर जेल में बंद थे .


 पुलिस टीम में एएसआई शंभु सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार मीणा, कांस्टेबल कुलदीप सिंह राठौड़, मुफत लाल, डूंगर सिंह, जीवनलाल, शंकरलाल, जितेंद्र सिंह, किशन लाल मौजूद थे.


Reprter: Avinash Jagnawat


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें