उदयपुर: दो पड़ोसियों के बीच आपसी रंजिश को लेकर खूनी झड़प, इलाके फैली सनसनी...
उदयपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में कुछ लोगों को मामूली चोंटे आई, जबकि एक युवक घायल हुआ है.
Udaipur: जिले के खांजीपीर इलाके में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. इस विवाद में एक युवक घायल हो गया, जिसे परिजन चिकित्सालय लेकर पहुंचे. सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को हिरासत में लिया. जानकारी के अनुसार सूरजपोल थाना इलाके के खांजीपीर में दोपहर बाद दो पड़ोसियों में आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- सालासर से धोक लगाकर लौट रहा पूरा परिवार खत्म, आंगन से एक साथ उठी चार अर्थियां
चाकूबाजी की घटना में कुछ लोगों को मामूली चोंटे आई, जबकि एक युवक घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि फरहान और अनवर नाम के युवकों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजीश चल रही थी. इसी को लेकर फरहान और उसके साथियों ने अनवर के घर पर हमला कर दिया. जिसमें अनवर के भाई अमान पर चाकू से हमला कर दिया, चाकू लगने से वह घायल हो गया. घटना की सूचना पर सुरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए 6 लोगों गिरफ्तार किया. पुलिस ने घायल हुए युवक का मेडिकल कराया है तथा पूरे मामले की जांच कर रही है. इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
कोटा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बैराज से बड़े पैमाने पर जल निकासी शुरू, अलर्ट जारी
Rajasthan Weather : मौसम विभाग की चेतावनी, फिर बरसेगा जमकर पानी, वसुंधरा राजे ने जतायी चिंता