Chaurasi: डूंगरपुर जिले की कुआ थाना पुलिस ने लिखतिया गांव में आपसी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 6 दिन से लिखतिया जंगलों में पुलिस से छिपता फिर रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर जिले के कुआ थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की कुआ थाना क्षेत्र के लिखतिया गांव निवासी कनकमल पिता मोहन मीणा और गांव के ही कमलेश पिता रूपलाल डामोर के बीच जमीनी विवाद को लेकर लम्बे समय से आपसी रंजिश चल रही थी. इसी रंजिश के चलते 15 जनवरी 2022 को कमलेश डामोर ने गांव की ही कनकमल मीणा पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था और उसके बाद फरार हो गया था. 


यह भी पढ़ें- Begun: दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने साफ किए हाथ, थाने में मामला दर्ज


पुलिस ने घायल कनकमल मीणा को अस्पताल में भर्ती करवाया था और पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी कमलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके बाद एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर कुआ थानाधिकारी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान, एएसआई तेजसिंह, हैडक़ास्टेबल लक्ष्मणसिंह, कास्टेबल चुन्नीलाल, इन्द्रजीतसिंह की एक टीम का गठन किया गया था. 


गठित टीम ने फरार आरोपी कमलेश की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र, गोपनीय सूचनाओं का संकलन एवं तकनिकी सुविधाओं का उपयोग करते हुए फरार चल रहे आरोपी कमलेश पिता रूपलाल डामोर को लिखतिया गांव के जगंलों से आज गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की आरोपी कमलेश पिछले 6 दिन तक जंगल में पुलिस से छिप कर रह रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.
Report- Akhilesh Sharma