उदयपुर हत्याकांड: कन्हैयालाल असंतुष्ट बेटों से मिले सीएम गहलोत, फिर दिया यह भरोसा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मृतक कन्हैया लाल साहू के बेटों से मुलाकात करते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था और नौकरी के हाल जाने.
Udaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मृतक कन्हैया लाल साहू के बेटों से मुलाकात करते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था और नौकरी का हाल जाना. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल के दोनों बेटे खुद उनसे मिलने पहुंचे हैं और राजस्थान सरकार ने जिस तरह तुरंत प्रभाव से दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी है, उससे वे काफी खुश हैं. कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस ने 2 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया इससे प्रदेश की जनता में भी संतोष है.
बीजेपी पर जमकर बरसे गहलोत
उदयपुर पहुंचे सीएम गहलोत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर वार किए. गहलोत ने कहा कि आमतौर पर सरकारें बदलने के बाद योजनाएं ठप हो जाती है, लेकिन वसुंधरा के समय इ.आर.सी.पी. योजना शुरू हुई थी, जिसकी मांग आज तक कांग्रेस सरकार कर रही है. किरोड़ी लाल मीणा जो जगह जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उसे छोड़कर इस योजना का समर्थन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा किसी राजनीतिक पार्टी विशेष का नहीं- सांसद दीया कुमारी
सीएम गहलोत ने कटारिया पर साधा निशाना
कांग्रेस के गांधी को मानने के सवाल पर गहलोत ने कटारिया पर वार करते हुए कहा कि कटारिया जी को इन फालतू बातों पर ध्यान न देकर इआरसीपी योजना का समर्थन करते हुए इसे लागू कराने में सहयोग करना चाहिए. वही गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समय जो देवास योजना लागू की गई थी उसे भी कांग्रेस की सरकार ने आगे बढ़ाया है , इसलिए हर राजनीतिक पार्टी को पहले जनहित के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें