हर घर तिरंगा किसी राजनीतिक पार्टी विशेष का नहीं- सांसद दीया कुमारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1295207

हर घर तिरंगा किसी राजनीतिक पार्टी विशेष का नहीं- सांसद दीया कुमारी

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश महामंत्री व सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान के रूप में मनाया जा रहा है.आज देशभर में देशवासियों में हर घर तिरंगा के उत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.रा

हर घर तिरंगा किसी राजनीतिक पार्टी विशेष का नहीं- सांसद दीया कुमारी

जयपुर: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश महामंत्री व सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान के रूप में मनाया जा रहा है.आज देशभर में देशवासियों में हर घर तिरंगा के उत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.राजस्थान प्रदेश में इस अभियान को ओर मजबूत बनाने के लिए जिला,मंडल और बूथ स्तर पर तीन तीन टीम बनाई गई है .9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगे इसी उद्देश्य से भाजपा की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.

हर घर तिरंगा किसी पार्टी विशेष का अभियान नहीं है ये देशवासियों का अभियान है जहां देश का हर नागरिक आज तिरंगा रैली निकाल रहा है. आज देश भर में करोडों की संख्या में तिरंगा बनाकर बेचे जा रहे हैं जिससे लोगों को रोजगार भी मिला है तो राष्ट्र के प्रति देशभक्ति की भावना भी जागी है. सांसद दीया कुमारी ने प्रेसवार्ता के बाद पत्रकारों के सवालों का भी जवाब देते हुए कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

 

Koo App
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में #HarGharTiranga अभियान के तहत घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। जिससे देशवासियों में तिरंगा खरीदने के प्रति उत्साह दिख रहा है और तिरंगा झण्डा निर्माता कारोबारियों के अनुसार तिरंगा झंडे की मांग और बिक्री लगातार बढ़ रही है, जो अभियान के प्रति लोगों में और तिरंगा निर्माताओं में जोश को बयां कर रहा है।

- Diya Kumari (@diyakumariofficial) 8 Aug 2022

fallback

गहलोत सरकार पर भी दीया ने साधा निशाना

हाल ही में भरतपुर सांसद रंजिता कोली पर माफियाओं द्वारा गाड़ी पर हमला कर मारने की कोशिश की गई.वहीं प्रदेश की गहलोत सरकार केंद्र पर ही सुरक्षा की जिम्मेदारी थोपने का काम कर रही है तो प्रदेश सरकार से राज्य नहीं संभल रहा तो केंद्र के हवाले कर दो. भाजपा प्रवक्ता व चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने भी पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा तोडने का नहीं जोडने का काम करती है.वहीं पत्रकारों का सवाल भाजपा ने अपने दुप्पटे में हरा रंग हटा लेने पर जवाब मांगा तो रामलाल शर्मा ने कहा कि भगवा रंग सूर्य का प्रतिक है ओर हम देश को सूर्य की तरह चमकता हुआ देखना चाहते है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news